तीन माह में गुणवत्ता के आधार पर होने वाली पढ़ाई की सौंपें रिपोर्ट: डीएम
समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में डीएम रजनीकांत एवं डीडीसी कुंदन कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
लखीसराय. समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में डीएम रजनीकांत एवं डीडीसी कुंदन कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्यालय निरीक्षण करने को लेकर रिपोर्ट मांगी गयी. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में क्या कमी एवं खामियां पायी गयी, इसे दूर करने के लिए क्या-क्या उपाय किये गये, इसकी भी रिपोर्ट मांगी गयी है. समीक्षा के दौरान नये शिक्षकों की तैनाती उनकी उपस्थिति समेत अन्य बिंदुओं पर विचार करते हुए कहा गया कि शिक्षकों का विद्यालय में समय पर उपस्थिति का अटेंडेंस को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा देखा जाय. बैठक में कहा गया कि विद्यालय के रखरखाव को लेकर विद्यालय प्रशासन द्वारा क्या कदम उठाये गये हैं. इसकी जानकी डीइओ को उपलब्ध करायी जाये. विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई की गुणवत्ता के साथ बच्चों के खेलकूद एवं उनके मध्याह्न भोजन पर भी विचार-विमर्श किया गया. वहीं इसकी कमी को दूर कर इसकी रिपोर्ट तीन माह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. बैठक में डीइओ यदुवंश राम, डीपीओ स्थापना संजय कुमार, डीपीओ दीप्ति, डीपीएम मध्याह्न भोजन नीलम कुमारी, डीपीओ माध्यमिक नील कुमारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है