शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी में अभिभावकों से लिया गया सुझाव
सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गयी.
मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ विभास्कर किरण ने कू. इस गोष्ठी में अभिभावकों से सुझाव लिया गया. वहीं अभिभावकों द्वारा अभी के शिक्षकों के क्रियाकलाप से संतुष्ट होने की बात कही गयी. आज के परिपेक्ष्य में विद्यालय में विषय वार शिक्षक की नियुक्ति बीपीएससी के माध्यम से की जा सकी है, किंतु नामांकित बच्चों की अपेक्षाकृत विद्यालय उपस्थिति कम रहती है. जिसपर विद्यालय प्रधान डॉ विभास्कर किरण ने खेद प्रकट करते हुए अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें, ताकि सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की पहल जमीन पर उतर सके. इसके लिए विद्यालय परिवार के द्वारा बच्चों/अभिभावकों को पत्राचार, दूरभाष आदि माध्यम से पठन-पाठन के लिए विद्यालय आने का अपील की है. गोष्ठी में एक अभिभावक पंकज कुमार ने कंप्यूटर की शिक्षा रूटीनबद्ध करवाने की विद्यालय प्रधान के समक्ष रखी. जिसपर प्रधान ने अभिभावकों को इस विषय को लेकर संतुष्ट किया. बैठक में डॉ शशिभूषण कुमार सिंह, राजेश पासवान, बबलू कुमार, सीमा सरोज, प्रतिभा, भूषण पांडेय, नमिता भारद्वाज, शैलेश, आसना, अंजलि, प्रियंका, बमबम, रियाज, रामकृष्ण शिक्षक व अभिभावक जनक शर्मा, आशा देवी, पिंकी देवी, मैथिली देवी, पंकज कुमार, नवीन महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है