Loading election data...

किऊल के रास्ते सियालदह और जयनगर के मध्य चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

किऊल के रास्ते सियालदह और जयनगर के मध्य चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 6:53 PM

लखीसराय. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में झाझा-किऊल-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-मधुबनी के रास्ते सियालदह और जयनगर के मध्य समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. उपरोक्त आशय की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के द्वारा एक विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया गया कि गाड़ी संख्या 03187 सियालदह-जयनगर समर स्पेशल 11 मई से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को सियालदह से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.55 बजे बरौनी, 10.00 बजे समस्तीपुर, 11.10 बजे दरभंगा, 11.55 बजे सकरी तथा 12.30 बजे मधुबनी रूकते हुए 14.25 बजे जयनगर पहुंचेगी. उसी तरह गाड़ी संख्या 03188 जयनगर-सियालदह समर स्पेशल 12 मई से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को जयनगर से 15.25 बजे प्रस्थान कर 15.50 बजे मधुबनी, 16.15 बजे सकरी, 17.30 बजे दरभंगा, 18.55 बजे समस्तीपुर तथा 19.50 बजे बरौनी रूकते हुए अगले दिन 05.15 बजे सियालदह पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण श्रेणी के दो कोच होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version