15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 किमी साइकिल पे संडे यात्रा का बड़हिया में किया स्वागत

100 किमी साइकिल पे संडे यात्रा का बड़हिया में किया स्वागत

बड़हिया. साइकिल को सम्मान और पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को बड़हिया पहुंचती आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बेगूसराय की चार सौ किलोमीटर साइकिल पे संडे यात्रा का स्वागत किया गया. उच्च विद्यालय बड़हिया में टीम के सभी सदस्यों को नगर सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार, शिक्षक विपिन कुमार, नरेश कुमार, डॉ आनंद मोहन, प्रो श्रीकांत ठाकुर, बासुकी सिंह आदि द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया. बता दें कि 31 वर्षों से सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों को लेकर आयोजित यह यात्रा दिनकर ग्राम सिमरिया से शुरू होकर बंगाल स्थित गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के शांतिनिकेतन तक चार सौ किलोमीटर की यात्रा किया जायेगा. 25 सदस्य साइकिल के साथ शामिल सदस्यों ने यह यात्रा को पांच दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा है. कार्यक्रम के तहत माध्यम से सार्वजनिक स्थलों की सफाई और सघन पौधरोपण करने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. अब तक 537 रविवार की यात्रा करते हुए एक मिसाल कायम किया जा चुका है. टीम के संयोजक सह प्रो. डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि प्रथम अनहद यात्रा दिनकर ग्राम सिमरिया से बापूधाम मोतिहारी, दूसरी यात्रा बोधगया, तीसरी यात्रा लुबिनी नेपाल और चौथी यात्रा वाराणसी की गयी है. जबकि यह पांचवी यात्रा दिनकर ग्राम सिमरिया से शुरू होकर पश्चिम बंगाल स्थित गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर के विश्व भारती, शांति निकेतन तक के लिए आयोजित है. इस साइकिल यात्रा में अंशु कुमार, कुणाल कुमार, गोविंद, अजीत, राजेश, शुभम, नीतीश, विनोद भारती, कुमार गौतम, सुजीत कुमार, श्याम, विकास, राहुल, विक्रम, शिवम, विक्की, मुकेश, राजकुमार, नीरज, शशि चंदन, अभिषेक, विकास सहित अन्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें