गेनौरी सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन
नगर के वार्ड नंबर 26 चुहरचक में संजीव सिंह के आवास पर शुक्रवार को प्रबुद्ध किसान रहे गेनौरी सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित की गयी.
बड़हिया. नगर के वार्ड नंबर 26 चुहरचक में संजीव सिंह के आवास पर शुक्रवार को प्रबुद्ध किसान रहे गेनौरी सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित की गयी. मौके पर उपस्थित लोगों ने पहले उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया. सुंदर पाठ रामायणी जय किशोर सिंह के नेतृत्व में पंकज सिंह, शंकर सिंह, रघुवीर कुमार, कारू सिंह, टिंकू कुमार, संतोष चंद्रवंशी, अविनाश कुमार, गंगो सिंह, राघव सिंह आदि के द्वारा किया गया. मौके पर उनके पोते आशुतोष कुमार ने कहा कि वे आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यों में सदैव बढ़-चढ़कर भाग लेते थे. जिसका हम सबों के द्वारा अनुसरण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है