14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनामांकित या छीजित बच्चों की पहचान के लिए घर-घर होगा सर्वे

जिलेभर के मास्टर ट्रेनरों को मिला प्रशिक्षण

लखीसराय. जिला मुख्यालय पुरानी बाजार स्थित समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय सभागार में गुरुवार को अनामांकित बच्चों के सर्वे को लेकर मास्टर ट्रेनरों का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. बताया गया कि जिले में अनामांकित या छीजित बच्चों की पहचान के लिए घर-घर सर्वे का कार्य शुरू किया जायेगा. सभी स्कूलों में हेल्प डेस्क गठन कर इसके माध्यम से आंकड़ों का संग्रहण किया जायेगा.

बेसलाइन टेस्ट के बाद उम्र के सापेक्ष कक्षाओं में होगा नामांकन

एसएसए के संभाग प्रभारी प्रशिक्षक आलोक रंजन एवं अमित कुमार सिंह के अनुसार सर्वेक्षण के दौरान स्कूल से बाहर पाये जाने वाले बच्चों के ज्ञान के स्तर की जांच होगी. बेसलाइन टेस्ट के बाद उनका नामांकन उम्र के सापेक्ष कक्षाओं में कराया जायेगा. सभी शिक्षकों को सर्वेक्षण पत्र मिलेगा, जिसमें छात्र-छात्राओं से जुड़ी विभिन्न जानकारी दर्ज की जायेगी. बच्चों की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के अनुसार 06-14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार प्राप्त है. जबकि कई बच्चे अपने इस मौलिक अधिकारों से वंचित रह जाते हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन नीति में विद्यालय से बाहर के बच्चों को चिह्नित करने के लिए गृहवार सर्वेक्षण की महत्ता पर जोर दिया गया है. सर्वेक्षण का उद्देश्य 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों की पहचान करना एवं उनका उम्र सापेक्ष कक्षा में नामांकन कराना है. इसके बाद उन्हें उपचारात्मक शिक्षा प्रदान करनी है. इसके साथ ही, 15-19 आयु वर्ग वालों को भी चिह्नित करना है जो कतिपय कारणों से 10वीं एवं 12वीं की शिक्षा पूरी नहीं कर सके हैं. उनको आवश्यकतानुसार दूरस्थ शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. आंकड़ों की प्रविष्टि प्रबंध पोर्टल पर की जायेगी. अगर बच्चा छह से आठ वर्ष का है तो उसका सीधा नामांकन कक्षा एक से तीन में करा दिया जायेगा.

मास्टर ट्रेनर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों काे पांच दिसंबर को देंगे ट्रेनिंग

जिले में होने वाले सर्वे के लिए सभी प्रखंडों के आठ शिक्षांचल क्षेत्र से दो-दो विशेषज्ञों को प्रशिक्षण दिया गया. सभी प्रखंड के मास्टर ट्रेनर अपने-अपने प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ 05 दिसंबर तक इससे संबंधित प्रशिक्षण प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित करेंगे. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर शिक्षक मुनींद्र झा, अनुपम टोनी, मो सिराज कादरी, चंदन कुमार, कुमार जंग बहादुर, मिथिलेश कुमार हलसी, पप्पू कुमार पप्पू,सुधीर कुमार आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें