19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता की तरफ बढ़ायें एक कदम: डीएम

संग्रहालय सभागार में शनिवार को स्वच्छता ही सेवा विषय पर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

लखीसराय. सदर प्रखंड के बालगुदर पंचायत मुख्यालय स्थित संग्रहालय सभागार में शनिवार को स्वच्छता ही सेवा विषय पर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. डीएम मिथिलेश मिश्र, जिप अध्यक्ष अंशु कुमारी, डीडीसी डॉ कुंदन कुमार, जिला संग्रहालय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर डीएम ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी व हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान के जरिये स्वच्छता के संकल्प को मूर्तरूप देने के लिए प्रेरित किया. डीएम मिथिलेश मिश्र ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि लखीसराय जिले में विकास की असीम संभावनाएं हैं, यहां के ऐतिहासिक पुरातत्व, मूर्तिकला व भूमि सर्वेक्षण उनके पहले संकल्प में है. इसी तरह दूसरे संकल्प में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और पर्यावरण तथा भविष्य के लिए राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं एक पेड़ भारत मां के लिए लगाये जाने के तीसरे संकल्प उनके जेहन में है. डीडीसी डॉ कुंदन कुमार ने 26 सितंबर से दो अक्तूबर तक पंचायतों में स्वच्छता संवाद एवं स्वच्छता उत्सव मनाने, दीप जलाने, रंगोली बनाने को कहा है. उन्होंने विशेष ग्राम सभा आयोजित करने, ग्राम स्वच्छता उत्सव मनाने, गांव में श्रमदान करने एवं स्वच्छ ग्राम प्रतियोगिता कराने, लक्षित स्वच्छता इकाई पर स्वच्छता उत्सव मनाने पुरस्कार वितरण करने को कहा. मौके पर बीडीओ ममता प्रिया, जिप सदस्य विनीता कुमारी, अमित कुमार उर्फ चिक्कू सिंह, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ,मुखिया जुली देवी, राजू पासवान, नीतीश कुमार सहित कई प्रतिनिधियों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें