बाढ़ से टाल दियारा क्षेत्र पूरी तरह प्रभावित, डीएम ने लिया जायजा
गंगा, हरूहर व किऊल नदी के जलस्तर में कमी के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को राहत मिली है, हालांकि बाढ़ ने काफी तबाही मचायी है.
बड़हिया. गंगा, हरूहर व किऊल नदी के जलस्तर में कमी के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को राहत मिली है, हालांकि बाढ़ ने काफी तबाही मचायी है. जलस्तर में कमी के बाद जिला प्रशासन का पूरा बड़हिया प्रखंड के टाल इलाकों दौरा कर बाढ़ पीड़ितों के समस्याओं से रूबरू हो रहा है. डीएम मिथिलेश मिश्र, एसडीएम चंदन कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल समेत कई अधिकारी बाढ़ प्रभावित टाल इलाके के दर्जनों गांवों का दौरा किया. इसके पूर्व डीएम ने प्रखंड कार्यालय बड़हिया में सभी अधिकारियों के साथ बाढ़ को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के बाद जिलाधिकारियों की टीम जवाहर नवोदय विद्यालय बड़हिया पहुंचकर परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर से पानी निकल गया है. अब एक अक्तूबर से विद्यालय में पठन-पाठन शुरू किया जायेगा. जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम बड़हिया रेलवे स्टेशन के समीप पुलिया के रास्ते टाल क्षेत्र के पाली, फदरपुर, कोठवा, महरामचक, जानपुर, भानपुर, कमरपुर, नथनपुर, एजनीघाट गांव का दौरा किया. इस दौरान डीएम ने बताया कि जलस्तर में कमी आने के बाद बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुना है. फसल क्षतिपूर्ति का आकलन किया जा रहा है, सड़कें टूटी है जिससे आवागमन प्रभावित हो चुका है. जिसका मरम्मती कार्य जल्द किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है