जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में 225 सीट जीतने के लक्ष्य पर चर्चा
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड ने 225 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है.
लखीसराय. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड ने 225 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. यह संकल्प जदयू के मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी संतोष कुशवाहा ने सोमवार को लखीसराय में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दोहराया. सम्राट अशोक भवन में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल एवं संचालन नप सभापति अरविंद पासवान ने की. इससे पहले पार्टी के मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी संतोष कुशवाहा, सूर्यगढ़ा विधानसभा प्रभारी सौरभ निधि व लखीसराय विधानसभा प्रभारी कुमकुम देवी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर सम्मेलन का शुभारंभ किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुंगेर प्रमंडल प्रभारी संतोष कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुंख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जायेगा. पार्टी ने 2025 में 225 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है, इसे कार्यकर्ताओं के बदौलत हासिल करेंगे. सूर्यगढ़ा विधानसभा प्रभारी सौरभ निधि एवं लखीसराय विधानसभा प्रभारी कुमकुम देवी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से मोबाइल नंबर सहित जदयू के प्रखंड, पंचायत एवं बूथ लेवल कमेटी की सूची उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से हौसला बुलंद रखने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री की उपलब्धियों को हर गांव के घर-घर तक पहुंचाने का निर्देश दिया. इससे पहले सम्मेलन में प्रखंड से लेकर जिलास्तरीय कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया गया. सम्मेलन को कुमोद कुमार, देवकीनंदन, कारेलाल राय, राजकुमार महतो, अजीत पटेल, राजीव कुमार, कृष्णनंदन सिंह ,सुनील कुमार, मुन्ना कुमार, अनिल सिंह ,सुरेंद्र मेहता, राजेंद्र सिंह, सुनील सिन्हा, नवल किशोर मेहता, जनार्दन सिंह, श्रीनिवास सिंह, अशोक मंडल, अनिल साह, गणेश सिंह, बमबम सिंह, सुजीत कुमार,रामानुज सिंह,प्रवीण कुमार, रामदेव मंडल, रघुनाथ साव, आशुतोष सिंह, नागमणि सिंह, सोनम कुमार, मणिकांत सिंह, रामटहल तांती, अवध मंडल, विद्या सागर सिंह, कुंदन सिंह, अजय मंडल, अमित सिंह, राकेश कुमार गुड्डू, विजय सिंह, लक्ष्मण सिंह व गौतम कुमार ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है