16 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का रखा गया लक्ष्य
प्रखंड के लगभग 16 हजार शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के बीच दवा पिलाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.
रामगढ़ चौक. प्रखंड के लगभग 16 हजार शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के बीच दवा पिलाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. बता दें कि प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर कंचन के नेतृत्व में पल्स पोलियो अभियान के सभी सुपरवाइजर, वैक्सीनेटर सब डिपो की उपस्थिति में आगामी 22 से 27 सितंबर तक पल्स पोलियो अभियान के तहत घर-घर परिभ्रमण कर बच्चों के बीच दवा पिलाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. इसमें भीभीएम की जानकारी देते हुए बताया गया कि वैक्सीन फाइल पर बना नीला गोलाकार के बीच उजाला चौकोर अगर मटमैला रंग का हो जाता है तो वह दवा बच्चों को नहीं पिलानी है. पोलियो राउंड में शत-प्रतिशत माइक्रो प्लान के तहत कार्य करने का निर्देश दिया गया एवं अगले राउंड के लिए माइक्रो प्लान भी तैयार किया जायेगा. एक जनवरी 2024 से अभी तक जो बच्चे जन्म लिए हैं, उनको नवजात शिशु में चिन्हित किया जायेगा. सभी 34 दल एवं पांच ट्रांजिट टीम, तीन सब डिपो सुबह आठ बजे से कार्य प्रारंभ करेंगे. घर-घर परिभ्रमण करने वाले दल सुबह आठ बजे से दो बजे तक घर-घर घूम कर दवा पिलाने का कार्य करेंगे. एक-एक घर का निरीक्षण कर दवा पिलायेंगे. पांच दिनों के कार्य समाप्त हो जाने के बाद भी टीम के द्वारा पुन: छूटे हुए घरों को एवं एक-एक घरों का पुनः निरीक्षण कर सभी बच्चों के बीच दवा पिलाने का कार्य किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कंचन ने बताया कि शत प्रतिशत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है