14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना बर्तन के उपयोग के भोजन बनाने के सिखाये गुर

महिला विद्या मंदिर प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर के पांचवें दिन समापन समारोह किया गया.

लखीसराय. बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड लखीसराय के तत्वावधान में शहर के पुरानी बाजार स्थित महिला विद्या मंदिर प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर के पांचवें दिन समापन समारोह किया गया. जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. शिविर प्रधान अमृता सिंह ने बच्चों को बिना बर्तन के उपयोग किये बिना भोजन बनाने का गुर सिखाया. साथ ही साथ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया. जिससे उत्साह और भी बढ़ गया. इस दोरान स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर में बिना बर्तन के भोजन बनाकर स्टॉल लगाया. जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार व गाइड डीओसी वंदना के निर्देशानुसार शिविर प्रधान अमृता सिंह के कुशल निर्देश पर प्रशिक्षण दिया जा रहा था. इस शिविर में सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे स्काउट अनुराग आनंद ने भिन्न-भिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया. विद्यालय प्रधानाचार्य अंजू कुमारी के देखरेख में बच्चों के बीच विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया. प्राथमिक उपचार, ध्वज शिष्टाचार, पाक प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया. हस्तकला की भी जानकारी दी गयी. इस दौरान पाक प्रतियोगिता में सबसे प्रथम स्थान टोली संख्या 180, वहीं पर दूसरे स्थान पर टोली संख्या 140 और तीसरे स्थान पर टोली संख्या 130 उर्त्तीण हुए. पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तनजीला प्रवीण, द्वितीय स्थान पर दिपाली कुमारी, तीसरे स्थान पर रूपम कुमारी ने बाजी मारी. सौहार्दपूर्ण माहौल में प्रशिक्षण शिविर की पांचवें दिन विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन कर शिविर का समापन किया गया. जिसका सम्मान समारोह रविवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय सह भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में होना सुनिश्चित किया गया. सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गाइड डीओसी वंदना कुमारी व स्काउट डीओसी मृत्युंजय कुमार के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें