स्काउट-गाइड प्रशिक्षण में बिना बर्तन के भोजन बनाने का सिखाया गया गुर
पांच दिवसीय बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड के प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर के पांचवें दिन समापन समारोह में पाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के संत मैरी इंग्लिश स्कूल सूर्यगढ़ा में आयोजित पांच दिवसीय बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड के प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर के पांचवें दिन समापन समारोह में पाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रिंसिपल टिजो थॉमस ने बताया कि लखीसराय डीएम मिथिलेश मिश्र के आदेशानुसार अनुसार हमारे विद्यालय परिवार की ओर से मांग पत्र के आधार पर आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर में लखीसराय जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार शिविर प्रधान गाइड कैप्टन अमृता सिंह के कुशल नेतृत्व में सहयोगी के रूप में प्रशिक्षण दे रहे हैं. लखीसराय जिला के तेजतर्रार कुशल व सम्मानित स्काउट अनुराग आनंद द्वारा बच्चों पर प्रकाश डाला गया, इस प्रशिक्षण शिविर में प्रथम सोपान के प्रतिभागी स्कूली छात्र-छात्राओं ने शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया. पांच दिवसीय स्काउट-गाइड के प्रशिक्षण के पांचवें दिन समापन समारोह किया गया.
कम संसाधन में बनाया भोजन
इस दौरान पाक प्रतियोगिता के माध्यम से बताया गया कि आपात स्थिति में कम संसाधन में किस तरीके से अपनी भूख मिटा सके. कैंप के सहयोगी अनुराग आनंद ने बिना बर्तन के उपयोग किये बिना भोजन बनाने की तरीका भी बताया और कहा कि हम बिहार के प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी चोखा के साथ-साथ खीर को भी हम बिना बर्तन के बना सकते हैं और आपत स्थित में स्कूली स्काउट-गाइड छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने टोली के साथ बहुत ही कम समय में और कम संसाधन में बेहतरीन भोजन बनाने की प्रयास किया गया. तत्पश्चात विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भोजन का स्वाद चखा और शिक्षक डॉ विजय विनीत, शिक्षिका अनुभा कुमारी, पंकज कुमार, स्कूल खेल शिक्षक नीरज कुमार ने मूल्यांकन किया प्रतिभागियों की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है