लोगों से कर वसूल कर जनहित का कार्य करती है सरकार: राजीव कुमार

आयकर विभाग भागलपुर द्वारा निर्देशित कर संबंधित जागरूकता लोगों में उत्पन्न करने के लिए बुधवार को बालिका विद्यापीठ के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 7:39 PM

आयकर अधिकारियों ने कर संबंधित चलाया जागरूकता कार्यक्रम

लखीसराय. वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘आउटरीच कार्यक्रम’ के तहत आयकर विभाग भागलपुर द्वारा निर्देशित कर संबंधित जागरूकता लोगों में उत्पन्न करने के लिए बुधवार को बालिका विद्यापीठ के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ बालिका विद्यापीठ के कोषाध्यक्ष विवेकानंद चौधरी, लेखा परीक्षक प्रतीक जी, प्राचार्य कविता सिंह, भागलपुर के आयकर पदाधिकारी राजीव कुमार, विशाल कुमार, हेमंत कुमार एवं राज रंजन द्वारा दीप प्रज्वलित कर मंगलाचरण एवं पुष्प गुच्छ समर्पित कर किया गया. कार्यक्रम का संचालन कक्ष नवम की छात्रा वैष्णवी के द्वारा किया गया तथा छात्रा सोनी एवं छात्र राम अभिषेक ने विषय के आलोक में अपनी बात रखी. वहीं आयकर अधिकारी राजीव कुमार ने आयकर से संबंधित ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य को वर्तमान से जोड़ते हुए इसकी आवश्यकता एवं उपयोगिता के महत्व को समझाया. जिसके उपरांत तकनीकी माध्यम से विषय वस्तु को सरल एवं सरस बनाने के लिए बच्चों को फिल्म के माध्यम से संपूर्ण जानकारी दी गयी. बच्चों ने अपनी उत्सुकता पदाधिकारी के सामने प्रश्नों के माध्यम से रखा. जिसका पदाधिकारी के द्वारा यथेष्ट उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत करने का प्रयास किया. इस दौरान आयकर अधिकारी राजीव कुमार ने कालिदास द्वारा रचित रघुवंशम महाकाव्य का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे बादल नदियों से जल वाष्प के रूप में लेकर पृथ्वी पर पुन: उसे बारिश के रूप में वापस करती है, ठीक वैसे ही सरकार लोगों से कर वसूल कर जनहित के कार्यों में उन पैसों को लगाती है. वहीं बच्चों के प्रश्नों के उत्तर को सहज रूप से कोषाध्यक्ष श्री चौधरी के द्वारा प्रस्तुत करते हुए कर संबंधित बातें बतायी गयी. बच्चों ने भी कर संबंधित बातों को समझ कर उसे लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया. वहीं सामाजिक विज्ञान के शिक्षक राजेश चौधरी, मुकेश कुमार, कुमार दीपक ने भी बच्चों का इन कार्यों के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें सामाजिक सरोकार से जुड़ने का निर्देश दिया. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य कविता सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों एवं सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों समेत अन्य सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version