खेल-खेल में पहली कक्षा के बच्चों को दें शिक्षा
खेल-खेल में पहली कक्षा के बच्चों को दें शिक्षा
बड़हिया. बीआरसी बड़हिया में बुधवार से दो दिवसीय चहक कार्यक्रम का प्रशिक्षण शुरू हुआ. दो दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक दिन में 42 स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा. इस तरह दो दिनों में कुल 84 स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है. जिसमें प्रथम दिन ट्रेनर संजीत कुमार एवं संदीप कुमार के द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है. बताया जा रहा है कि बड़हिया शिक्षांचल अंतर्गत कुल 84 स्कूलों के कक्षा एक के नामित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है. इस संबंध में बीइओ विनोद कुमार साह ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा के बच्चों को अब खेल खेल में शिक्षा दी जानी है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को किताबों का बोझ ना देकर खेल के जरिए शिक्षा से जोड़ा जायेगा, ताकि बच्चे स्कूल आकर अपने नैसर्गिक रूप को बरकरार रखे. मौके पर बीपीएम अरुण कुमार, अभिषेक अंबष्ट, शिक्षक रौशन ठाकुर, शालिनी कुमारी, राजेश गुप्ता, बॉबी कुमारी, शंकर कुमार, रवि नंदन चौधरी, सजंय मोची, धीरेंद्र कुमार सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है