लखीसराय. बीपीएससी द्वारा आयोजित तीसरे चरण के अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा जिला मुख्यालय के चार परीक्षा केंद्रों पर तीसरे और अंतिम दिन भी शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई. इस परीक्षा में अंतिम दिन निर्धारित 1578 अभ्यर्थियों में से 1425 उपस्थित तो 153 अनुपस्थित रहे. जिला मुख्यालय में ही बनाये गये सभी चार परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों का आना प्रारंभ हो गया था. जबकि परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त वीक्षक, पुलिस प्रशासन आदि भी सुबह नौ बजे से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे थे. गहन चेकिंग के साथ अभ्यर्थियों को प्रवेश मिला. अंतिम दिन की परीक्षा को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक प्रशिक्षण संस्थान परीक्षा केंद्र पर निर्धारित 396 अभ्यर्थियों में से 44 अनुपस्थित रहे, केआरके उच्च विद्यालय में निर्धारित 504 में 36 अनुपस्थित, पुरानी बाजार उच्च विद्यालय में निर्धारित 300 में 29 अनुपस्थित एवं राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय में निर्धारित 378 में 44 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के अनुसार किसी भी केंद्र से किसी भी अभ्यर्थी के निष्कासन का कोई समाचार नहीं है. प्रथम दिन जहां 10 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा ली गयी, वहीं दूसरे दिन कम अभ्यर्थी होने को लेकर मात्र पांच परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा आयोजित किया गया था. जबकि तीसरे और अंतिम दिन मात्र चार परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है