10 केंद्रों पर अध्यापक नियुक्ति की ली गयी परीक्षा
शहर के 10 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई.
लखीसराय. शहर के 10 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. 19 से 21 जुलाई तक चलने वाली परीक्षा में प्रशासनिक पदाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद है. 10 परीक्षा केंद्रों पर कुल 3266 में 1510 परीक्षार्थी शामिल हुए परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए निषेधाज्ञा लागू किया गया था. जिला प्रशासन के द्वारा परीक्षा को लेकर 10 बजे पूर्वाह्न से पूर्व परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रश्न पत्र पहुंचा दिया गया था. वहीं परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी पुलिस तरह से मुस्तैद दिखाई दिये. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी भी नियुक्ति कर दिये गये थे. जिले के डीएवी पब्लिक स्कूल के अलावा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, बालिका विद्यापीठ, केआरके हाई स्कूल, महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय, नाथ पब्लिक स्कूल, संत जोसेफ जोसेफ स्कूल समेत 10 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति की परीक्षा ली गयी है. जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज पर 160, डीएवी पब्लिक स्कूल पर 190, बालिका विद्यापीठ पर 193, केआरके हाई स्कूल में 176, पीबी हाई स्कूल में 98, महिला विद्या मंदिर में 168, नाथ पब्लिक स्कूल समेत कुल 1510 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. परीक्षा के दौरान एसडीओ चंदन कुमार, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार समेत अन्य लगातार परीक्षा केंद्रों पर पहुंच परीक्षा की निगरानी कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है