शराब पीकर शिक्षक ने स्थापना कार्यालय में किया हंगामा
समाहरणालय स्थित स्थापना कार्यालय में शनिवार को एक शिक्षक ने शराब पीकर जमकर हंगामा एवं अभद्र व्यवहार किया.
लखीसराय. समाहरणालय स्थित स्थापना कार्यालय में शनिवार को एक शिक्षक ने शराब पीकर जमकर हंगामा एवं अभद्र व्यवहार किया. स्थापना कर्मियों ने इसकी सूचना कवैया थाना को दी पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराया गया. जिसमें शिक्षक को शराब पीने की बात साबित हुई. जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय बहिरामां के शिक्षक लालमणि शनिवार को स्थापना कार्यालय पहुंचकर वहां के कर्मियों के साथ तू-तू मैं-मैं एवं अभद्र व्यवहार करते हुए हंगामा किया. बताया जा रहा है कि शिक्षक के खाता पर लोकसभा चुनाव की ड्यूटी का राशि उनके खाता पर नहीं पहुंचा था. स्थापना कर्मियों ने उन्हें खाता नंबर गलत देने की सूचना दी थी. इसके आलोक में शिक्षक से आवेदन की मांग की गयी. शनिवार को शिक्षक अचानक स्थापना कार्यालय पहुंचकर वहां के कर्मियों से अभद्र व्यवहार करने लगा. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने बताया कि स्थापना कार्यालय के प्रभारी प्रधान लिपिक रवि शंकर कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है एवं शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है