15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी पर जा रहे शिक्षक सह पूर्व मुखिया पति की गोली मारकर हत्या

सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे के लगभग चार पहिया वाहन सवार हत्यारे ने स्कूटी सवार 59 वर्षीय स्नातक शिक्षक सह पूर्व मुखिया पति कैलाश पोद्दार की गोली मारकर हत्या कर दी.

सूर्यगढ़ा. सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे के लगभग चार पहिया वाहन सवार हत्यारे ने स्कूटी सवार 59 वर्षीय स्नातक शिक्षक सह पूर्व मुखिया पति कैलाश पोद्दार की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक शिक्षक मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के देवघरा चंद्रटोला गांव के रहने वाले थे. वह प्रतिदिन की भांति सोमवार की सुबह भी स्कूटी से स्कूल जाने के लिए निकले, तभी पहाड़पुर यात्री पड़ाव के समीप चार पहिया वाहन सवार हत्यारे ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गये. शिक्षक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत शिक्षक देवघरा चंद्रटोला गांव के स्व. लखन पोद्दार के पुत्र थे.

कैसे हुई घटना

मृतक के परिजनों ने बताया की सोमवार की सुबह 8:30 बजे शिक्षक कैलाश पोद्दार स्कूल जाने के लिए स्कूटी से घर से निकले. थोड़ी देर बाद उन्हें गोली मारे जाने की जानकारी मिली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा आने पर उन्हें मृत पाया. इधर, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल से दो आवाज सुनी, तभी चिल्लाने की आवाज सुनायी दी. जब तक वे सड़क पर आते स्कूटी सवार शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी थे, उन्हें गोली लगी थी. थोड़ी देर बाद घटनास्थल पर ही शिक्षक की मौत हो गयी. ग्रामीणों के मुताबिक हत्यारे ने दो गोलियां चलायी. घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है. वे चार पहिया वाहन पर सवार थे और घटना को अंजाम देने के उपरांत फरार हो गये. इधर, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि मृतक के सीने के दाहिने भाग में एक गोली लगी है जो आर-पार हो गयी.

मृतक की पत्नी ताजपुर पंचायत की रह चुकी हैं पूर्व मुखिया

शिक्षक कैलाश पोद्दार की पत्नी प्रेमा कुमारी ताजपुर पंचायत की पूर्व मुखिया रह चुकी हैं. मृतक ग्रामीण राजनीति में भी काफी सक्रिय थे. मध्य विद्यालय निस्ता में भी उन्होंने बतौर प्रधानाध्यापक योगदान दिया था. बाद में उन्हें इस पद से हटना पड़ा. इधर, हत्या के कारणों की चर्चा हो रही है. हत्या का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पा रहा है.

शिक्षक के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

लखीसराय. जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघरा चंद्रटोला निवासी शिक्षक कैलाश पोद्दार की घर से स्कूल जाते वक्त रास्ते में अपराधियों ने सोमवार को दिन के ही करीब नौ बजे गोली मारकर हत्या कर दी. इस क्रूरतापूर्ण घटना की बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव बिपिन बिहारी भारती, लखीसराय जिलाध्यक्ष वरुण कुमार, महासचिव पवन कुमार व समस्त जिला कमेटी सदस्यों ने कड़ी भर्त्सना की है. प्रदेश महासचिव ने कहा कि शिक्षक ड्यूटी पर समय से 8:30 बजे घर से निकलकर अपने पदस्थापित मध्य विद्यालय निस्ता जा रहे थे कि पहाड़पुर गांव यात्री शेड के समीप चार पहिये वाहन पर सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने जिला प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है. अन्यथा जिला समाहरणालय पर धरना देने की भी बात कही है. भारती ने कहा कि हाल के दिनों में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है, नतीजा दिन-दहाड़े हत्या करने जैसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है, उन्होंने बिहार सरकार से मृतक के आश्रित परिजनों को 20 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है.

शिक्षक कैलाश पोद्दार की हत्या के बाद उठ रहे कई सवाल

सूर्यगढ़ा. मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के देवघरा चंद्रटोला निवासी 59 वर्षीय शिक्षक कैलाश पोद्दार कि सोमवार की सुबह अपराधियों ने पहाड़पुर गांव के समीप गोली मारकर हत्या कर दी. शिक्षक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. दिनदहाड़े शिक्षक की हत्या से जहां शिक्षा जगत एवं स्थानीय बुद्धिजीवी स्तब्ध हैं. वहीं लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं. सवाल उठता है कि आखिर एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या क्यों की गयी. ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि मृतक शिक्षक कैलाश पोद्दार की पत्नी प्रेमा कुमारी ताजपुर पंचायत की मुखिया रह चुकी हैं. उनके मुखिया रहते सारा कार्य कैलाश पोद्दार ही देखते थे. कैलाश पोद्दार की पंचायत में अच्छा खासा वर्चस्व था. वे शिक्षक के साथ एक निर्भीक व्यक्तित्व के स्वामी थे. पंचायत की राजनीति में भी उनकी गहरी पैठ थी. ग्रामीण सूत्रों के मानें तो मेदनीचौकी क्षेत्र अपराधियों का सेफ जोन बन गया है. खासकर देवगढ़ चंद्र टोला, बंशीपुर चंद्र टोला एवं खावा चंद्रटोला गांव में अपराधी पनाह पा रहे हैं. देवघरा चंद्र टोला गांव में शिक्षक कैलाश पोद्दार का घर है. ग्रामीण आबो हवा कुछ ठीक नहीं था, जिसका शिक्षक कैलाश पोद्दार हमेशा विरोध करते रहे. जदयू नेता प्रवीण कुमार पंकज ने बताया कि मेदनीचौकी क्षेत्र में दिनदहाड़े हत्या पुलिस प्रशासन की बिफलता को उजागर कर रहा है. क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का बोलबाला हो गया है. पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. इधर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने घटना पर दुख जताते हुए मृत शिक्षक के परिवार को न्याय दिये जाने की मांग की है.

शिक्षक की हत्या से सदमे में परिवार, चार बच्चे हो गये अनाथ

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघरा के स्व लखन पोद्दार के पुत्र शिक्षक कैलाश पोद्दार की हत्या हो जाने से परिवार सदमे में है. पत्नी प्रेमा कुमारी रह-रहकर बेहोश हो रही थी. घर पर आस-पड़ोस व सगे लोग शोकाकुल अवस्था में सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. बताया गया कि मृतक शिक्षक को तीन बेटी व एक बेटा है. सभी बाहर में पढ़ाई कर रहे हैं व सभी बच्चे अविवाहित हैं. शिक्षक के हत्या होने से चारों बच्चे अनाथ हो गये. गांव में हत्या को ले मातम पसरा हुआ है. उधर, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि हत्या को लेकर अभी आवेदन नहीं दिया गया है, जिससे प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें