ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसल कर गिरने से शिक्षक की मौत
मनकट्ठा स्टेशन में अप हावड़ा-मोकामा ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसल कर गिर जाने से बुरी तरह जख्मी एक व्यक्ति की इलाज के क्रम में मौत हो गयी.
लखीसराय. दानापुर रेल मंडल अंतर्गत किऊल-मोकामा रेलखंड पर मनकट्ठा स्टेशन में अप हावड़ा-मोकामा ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसल कर गिर जाने से बुरी तरह जख्मी एक व्यक्ति की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मृतक की पहचान सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा निवासी वाल्मीकि सिंह के पुत्र लगभग 42 वर्षीय जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ श्रीमान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वे निजी स्कूल के शिक्षक थे. ट्रेन से गिरने पर शिक्षक को घायल अवस्था में परिजनों ने तुरंत लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वे हर दिन ट्रेन से बड़हिया स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने जाते थे. मंगलवार को हावड़ा-मोकामा ट्रेन पकड़ते समय हादसा हो गया, जिसमें उनका संतुलन बिगड़ने के कारण वे ट्रेन से गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जितेंद्र कुमार के असामयिक निधन से उनके परिवार, सहकर्मियों और छात्रों में शोक की लहर दौड़ गयी है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष नसीम अहमद द्वारा सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी एवं लिखित आवेदन के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. शिक्षक जितेंद्र कुमार के निधन ने क्षेत्र में शोक और संवेदना का माहौल पैदा कर दिया है. सदर अस्पताल में काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. ग्रामीण किसान श्री से सम्मानित मृत्युंजय कुमार सिंह ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से उनकी इकलौती बच्ची समेत परिजनों के लिए गहरी क्षति है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है