19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में शिक्षिका घायल, पटना रेफर

हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी गांव स्थित मुख्य सड़क पर हादसा

लखीसराय. जिले के हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी गांव स्थित मुख्य सड़क पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गयी. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायल शिक्षिका की पहचान कजरा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी विपिन कुमार की 25 वर्षीय पुत्री प्रिया भारती के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार हलसी प्रखंड में बीपीएससी चयनित शिक्षका के रूप में कार्यरत प्रिया टाउन थाना क्षेत्र के बिलौरी गांव स्थित ननिहाल में रहती थी. वहीं से प्रतिदिन स्कूल आवागमन करती थी. गुरुवार को भी निजी वाहन से कैंदी गांव स्थित मोड़ पर उतरकर अपने विद्यालय की ओर पैदल रोड क्रॉस कर जा रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित बाइक के चपेट में आकर दुर्घटना की शिकार हो गयी. इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ गौरव कुमार ने बताया कि पीड़िता के सिर व पूरे शरीर में गंभीर चोट है. उसका बेहतर इलाज उच्च संस्थान में ही संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें