मंडल कारा बंदियों को पढ़ायेंगे शिक्षक नेता संजीव कुमार

मंगलकारा के अनुपस्थिति के मुताबिक ही उन्हें वेतन का भुगतान किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 7:06 PM

शिक्षक नेता संजीव कुमार को मंडलकारा में किया गया संबद्ध

-बुधवार को मारपीट की घटना के बाद डीएम व डीईओ के निर्देश पर डीपीओ ने किया स्थानांतरण

-मंडल कारा में उपस्थिति व अनुपस्थिति के अनुसार बनेगा शिक्षक को मिलेगा वेतन

लखीसराय. पिछले दो-तीन दिनों से शहर के सुर्खियों में रहने वाले शिक्षक नेता सह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लोदिया के शिक्षक संजीव कुमार के तबादले को लेकर ऊहापोह की स्थिति समाप्त हो गयी है. शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना संजय कुमार द्वारा शिक्षक नेता को उनके विद्यालय से स्थानांतरित करते हुए मंडलकारा में संबद्ध किया गया है. जहां वे मंडलकारा में बंद बंदियों को शिक्षा प्रदान करने का काम करेंगे. इस संबंध में डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि डीएम एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार संजीव कुमार की संबद्धता मंडलकारा में किया गया है. उन्होंने बताया कि मंगलकारा के अनुपस्थिति के मुताबिक ही उन्हें वेतन का भुगतान किया जायेगा. पिछले दो-तीन दिनों से संजीव कुमार काफी चर्चा में आ गये थे. विगत सोमवार को शहर के चितरंजन रोड स्थित एक मकान से लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने उन्हें एक छात्रा के साथ निकाला था. हालांकि मामले में छात्रा व अन्य किसी द्वारा किसी तरह की कोई शिकायत नहीं किये जाने की वजह से उन्हें टाउन थाना से छोड़ दिया गया था. वहीं बुधवार को उनके विद्यालय पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा उनके साथ मारपीट की गयी थी. जिसके बाद डीएम व डीइओ के निर्देश पर डीपीओ स्थापना के द्वारा उन्हें मंडलकारा में संबद्ध किया गया. बता दें कि सदर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लोदिया गांव में संजीव कुमार कई वर्षों से कार्यरत थे. वह माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता भी हैं.

शिक्षक संजीव सिंह के मुद्दे पर माध्यमिक शिक्षक संघ गंभीर,19 को निर्णय

लखीसराय. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव संजीव सिंह के मुद्दे पर जिला माध्यमिक शिक्षक काफी गंभीर है. आगामी 19 जनवरी रविवार को शहर के पंजाबी मोहल्ला स्थित जिला माध्यमिक संघ भवन में जिला संघ के जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी है. बैठक में संघ के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव को अनिवार्य रूप से मौजूद रहने को कहा गया है. संघ के जिलाध्यक्ष रामकिंकर सिंह ने बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा संघ के सचिव संजीव सिंह के साथ घटित घटना और उसके बाद की स्थिति पर उत्पन्न बिंदुओं पर विचार, 21 जनवरी को संघ की स्थापना दिवस शताब्दी वर्ष पर झंडोत्तोलन एवं अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर कठोर निर्णय लिया जायेगा.

डीपीओ स्थापना ने शिक्षक नेता से पूछा स्पष्टीकरण

लखीसराय. शिक्षक नेता सह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लोदिया के शिक्षक संजीव कुमार के विगत सोमवार को विद्यालय अवधि में एक छात्रा के साथ पुलिस के द्वारा टाउन थाना ले जाया गया था. हालांकि मामले में किसी द्वारा किसी तरह की शिकायत नहीं की गयी थी, लेकिन मामला मीडिया में आ जाने तथा छात्रा को भाड़े के मकान में ट्यूशन पढ़ाने की बात सामने आने को लेकर शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना संजय कुमार के द्वारा शिक्षक संजीव कुमार से स्पष्टीकरण तलब किया है. जिसमें कहा गया है कि उनके द्वारा अपराह्न तीन बजे विद्यालय अवधि में छात्रा को ट्यूशन देने की बात कही जा रही है. जबकि किसी भी सरकारी शिक्षक को ट्यूशन पढ़ाना वर्जित है. उन्होंने पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने की बात कही है कि वे किस परिस्थिति में विद्यालय अवधि में विद्यालय से बाहर छात्रा को ट्यूशन दे रहे थे. संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में अग्रेतर कार्रवाई करने की बाध्यता होगी.

————————————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version