निजी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक व छात्रों ने किया योग

जिले के निजी शिक्षण संस्थानों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 10:18 PM

लखीसराय. जिले के निजी शिक्षण संस्थानों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर लगाया गया. शहर के नाथ पब्लिक स्कूल के विश्वनाथ पुरम परिसर में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान लखीसराय के जिला प्रभारी नाथ अमिताभ द्वारा की गयी. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या विनीता सिन्हा, शिक्षिका बिंदु कुमारी, तनु कुमारी, सोनी कुमारी, पूजा, अंजली, दिलीप कुमार, राजवीर कुमार, अमर कुमार, अशोक कुमार, मनु कुमार आदि लोग उपस्थित थे. इस दौरान शिक्षक मनु कुमार के द्वारा योग की कई आसान बच्चों के समक्ष करके दिखाये गये तथा बच्चों से करवाये भी गये. उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये कई आसन काफी प्रशंसनीय थे और बच्चों को इससे प्रेरणा लेने की बात कही गयी. दूसरी ओर इंगलिश मोहल्ला स्थित ब्राइट वे पब्लिक स्कूल में निदेशक अमरजीत कुमार के नेतृत्व योग शिविर लगाया गया, जिसमें शिक्षक व स्कूली बच्चों को करें योग, रहे निरोग के बारे में बताया गया. मौके पर प्राचार्य संजीत कुमार, शिक्षिका जुली कुमारी, मुस्कान कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी, गोपाल कुमार आदि मौजूद थे. वहीं रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक मुकेश कुमार के देखरेख में बच्चों को योग कराया गया.

बाबा राजाराम कॉलेज में मनाया गया विश्व योग दिवस

हलसी. प्रखंड के केडी नगर मतासी स्थित बाबा राजाराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नर्सिंग व फार्मेसी के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने शुक्रवार को विश्व योग दिवस के मौके पर योग की क्रियाएं की. मौके पर कॉलेज के संस्थापक श्रवण कुमार ने कहा कि योग से हमें अनेक फायदे हैं. योग के नियमित अभ्यास से बड़ी से बड़ी बीमारियां भी ठीक होती हैं. इससे मनुष्य के मस्तिष्क के साथ साथ शरीर का भी विकास होता है. आज के समय में हमारे समाज, देश व व्यक्तित्व के विकास के लिए योग की आवश्यकता है. हम सभी को इस दिन यह संकल्प लेना चाहिये कि हम कुछ समय निकालकर नियमित योगा करेंगे एवं अपना विकास करेंगे. इस अवसर पर ज्योति कुमारी, ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी, विकास कुमार, सौरभ कुमार एवं शिक्षक-शिक्षिका रंजीता कुमारी, रिमझिम कुमारी, दीपक कुमार, पल्लवी कुमारी आदि ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version