16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर जाकर बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित कर रहे शिक्षक

गांव-गांव जाकर कक्षा 9, 10, एवं 11 में पढ़ रहे बच्चों को बुलाने के लिए उनके घर पहुंच कर शिखा के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

शिक्षकों ने कहा- जो छात्र विद्यालय नहीं आयेंगे, उनका नाम काट दिया जायेगा

चानन. शिक्षक चले गांव की ओर शिक्षा विभाग पटना के सख्त निर्देश के बाद अब शिक्षक-शिक्षिका द्वारा एक टीम बना कर छात्र-छात्राओं को स्कूल लाने के लिए अब गांव-गांव जाकर कक्षा 9, 10, एवं 11 में पढ़ रहे बच्चों को बुलाने के लिए उनके घर पहुंच कर शिखा के प्रति जागरूक कर रहे हैं. उच्च विद्यालय रेउटा के आधा दर्जन शिक्षक एवं शिक्षिका के बच्चों को बुलाने के लिए मननपुर गांव पहुंच कर घर-घर जाकर बुलाया जा रहा है. शिक्षकों में संदीप कुमार, हरेकृष्ण कुमार, उत्तम सिंह, नागेंद्र कुमार, बलराम कुमार, अजीत कुमार, रूबी कुमारी, अनामिका कुमारी, नीतू कुमारी, रागिनी कुमारी, नुनूलाल यादव सहित अन्य विद्यालय कर्मी द्वारा बुलाया जा रहा था. इस संबंध मे विद्यालय प्रधान संदीप कुमार ने बताया कि जो बच्चे विद्यालय नहीं आयेगा, उसका नाम विद्यालय से काट दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आज मननपुर गांव में जाकर छात्र-छात्रा व अभिभावकों को जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि मंगलवार को चुरामनबीघा गांव जाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें