किष्किंधा पहाड़ी व नोनगढ़ के देवरिया मंदिर का पुरातत्व विभाग की टीम ने किया निरीक्षण
ब्रिटेन से आयी लंदन कार्डिफ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ फिओना वॉकी एवं कोलकाता की तिष्या घोष द्वारा निरीक्षण किया गया.
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत नोनगढ़ पंचायत के सतसडा ग्राम स्थित किष्किंधा पहाड़ी पर वर्षों से अवस्थित चतुर्भुज भगवान के मंदिर का एवं नोनगढ़ गांव स्थित देवरिया मंदिर एवं मित्रसेन स्थान जो पूर्व प्राचीन काल में महाराजाओं का गढ़ हुआ करता था, इन सभी स्थानों का रविवार को पुरातत्व विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया. टीम में अभिनव कुमार एवं ब्रिटेन से आयी लंदन कार्डिफ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ फिओना वॉकी एवं कोलकाता की तिष्या घोष द्वारा निरीक्षण किया गया. मौके पर मुखिया जुली देवी, सरपंच शैल देवी एवं कई ग्रामीण उपस्थित थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए मुखिया ने बताया कि नोनगढ़ देवरिया मंदिर का इतिहास है कि पूर्व प्राचीन काल में यहां महाराजाओं का गढ़ हुआ करता था, जिसके कारण वहां जब भी कोई लोग खुदाई करते हैं तो वहां प्राचीन मूर्ति निकलता है उन सभी मूर्तियों को वहीं मंदिर में एवं मित्रसेन स्थान में रखा गया है, जिसकी जांच पड़ताल पुरातत्व विभाग की टीम के द्वारा पूर्व में भी किया गया था और इस बार भी किया गया. वहीं सतसंडा गांव स्थित किष्किंधा पर पर अवस्थित सैकड़ों वर्षों से चतुर्भुज भगवान की मूर्ति जो अनोखी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है