राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए महिला टीम मुंगेर रवाना
शनिवार से आयोजित होने वाली दो दिवसीय राज्यस्तरीय अंडर-14, 17 एवं 19 बालिका योग प्रतियोगिता के लिए स्थानीय टीम शुक्रवार को मुंगेर के लिए रवाना हुई.
लखीसराय. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तहत शनिवार से आयोजित होने वाली दो दिवसीय राज्यस्तरीय अंडर-14, 17 एवं 19 बालिका योग प्रतियोगिता के लिए स्थानीय टीम शुक्रवार को मुंगेर के लिए रवाना हुई. जिला समाहरणालय गांधी मैदान स्थित खेल भवन से तीनों टीम की 15 खिलाड़ी एवं प्रभारी, मैनेजर सहित 17 सदस्यीय टीम को जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएसओ ने बताया कि अंडर-14 में आकांक्षा कुमारी, मुस्कान कुमारी, तान्या कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पूर्वी सिंह अंडर-17 में साक्षी कुमारी, किमी कुमारी, सुनीता कुमारी, स्तुति भारद्वाज एवं अंडर-19 में अंजली कुमारी, प्रिया कुमारी, रेखा कुमारी, मानसी कुमारी प्रतिभागी के रूप में जबकि समीर कुमार एवं सोनी कुमारी को प्रभारी एवं मैनेजर के तौर पर प्रतियोगिता के लिए मुंगेर रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि तीनों जिलास्तरीय टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन जिलास्तरीय प्रतियोगिता के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया था. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय टीम में राष्ट्रीय स्तर के स्पर्धा के लिए किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है