Loading election data...

सर्पदंश से किशोरी की मौत

नीय थाना क्षेत्र के इटौन पंचायत के नागरदार ताड़ निवासी अवलेश कुमार कि 14 वर्षीय पुत्री अनीशा कुमारी की मौत गुरुवार की सुबह सर्पदंश से हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 10:09 PM

चानन. स्थानीय थाना क्षेत्र के इटौन पंचायत के नागरदार ताड़ निवासी अवलेश कुमार कि 14 वर्षीय पुत्री अनीशा कुमारी की मौत गुरुवार की सुबह सर्पदंश से हो गयी. जानकारी के मुताबिक जब सुबह हुआ तो अनीशा कुमारी को घर वाले उठाने गये तो देखा कि वह जग नहीं रही है और मृत पड़ी है. आनन-फानन में परिजनों ने स्थानीय डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. उक्त बातों कि जानकारी थानाध्यक्ष ने दी.

धान बुआई आच्छादन को लेकर डीएओ ने की बैठक

चानन. जिला क़ृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु के द्वारा गुरुवार को क़ृषि समन्यवयक एवं किसान सलाहकार के साथ प्रखंड मे धान बुआई आच्छादन को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक मे जिला क़ृषि पदाधिकारी ने सभी किसान सलाहकार को निर्देश दिया कि सभी सलाहकार अपने अपने पंचायत का भ्रमण कर धान रोपाई की स्थिति का जायजा लेकर सुबह नौ बजे तक उसकी रिपोर्ट क़ृषि समन्यवयक को करें. वहीं उन्होंने बताया की समीक्षा के उपरांत अभी तक 15 प्रतिशत के आस पास धान की बुआई हुई है और अब चुकी बारिश हो रही है इसलिए धान बुआई कार्य मे तेजी आने की संभावना है. वहीं उन्होंने बताया की मौसम की बेरुखी के कारण जो किसान धान की बुआई नहीं कर पाये है वैसे किसान मोटे अनाज जैसे मक्का, मडुआ ज्वार, बाजरा, चिना आदि की खेती कर सकते है. इसके लिए बीज का वितरण किया गया है. वहीं अगर 15 अगस्त के बाद अगर किसानों को मोटे अनाज के बीज की जरूरत होगी तो विभाग के बीज उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर क़ृषि समन्यवयक एवं किसान सलाहकार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version