बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान डूबा किशोर, मौत

रामपुर से सुरजीचक जाने वाली सड़क में बलवा तड़ी पर के समीप स्नान की क्रम में पानी में डूबने से 17 वर्षीय किशोर अभिषेक कुमार की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 7:54 PM

सूर्यगढ़ा. रामपुर से सुरजीचक जाने वाली सड़क में बलवा तड़ी पर के समीप स्नान की क्रम में पानी में डूबने से 17 वर्षीय किशोर अभिषेक कुमार की मौत हो गयी. मृतक रामपुर गांव वार्ड संख्या तीन के रहने वाले सुनील सिंह का पुत्र था. सूचना के बाद सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक अपने दोस्तों के साथ बाढ़ के पानी में स्नान कर रहा था. स्नान के क्रम में ही वह गड्ढे में चला गया. गहरे पानी में चले जाने से डूबने से किशोर की मौत हो गयी. खोजबीन के बाद दोस्तों को किशोर के डूबने की भनक हुई. बाद में ग्रामीणों की मशक्कत के बाद पानी से किशोर का शव निकाला गया. ग्रामीणों ने बताया कि किशोर स्नान कर पानी से बाहर आ चुका था. फिर वह दोबारा स्नान करने चला गया. कुछ देर तक जब वह पानी से बाहर नहीं निकला तो दोस्तों ने खोजबीन शुरू कर दी. तब किशोर के पानी में डूबने की जानकारी हुई. इधर, किशोर के परिजन शव का पोस्टमार्टम करने के लिए तैयार नहीं थे. सूचना के बाद लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह, पिपरिया प्रमुख लूसी देवी के प्रतिनिधि राम विलास शर्मा, रामचंद्रपुर के सुभाष प्रसाद सिंह सहित कई बुद्धिजीवी पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version