पिस्तौल का भय दिखाकर किशोर का अपहरण कर जबरन कर दी शादी, प्राथमिकी दर्ज

चननियां गांव से कुछ लोगों ने पिस्तौल का भय दिखाकर इसी गांव के रहने वाले किस्टो यादव के 15 वर्षीय पुत्र धर्मराज कुमार का अपहरण कर जबरन उसकी शादी कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:21 PM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के चननियां गांव से कुछ लोगों ने पिस्तौल का भय दिखाकर इसी गांव के रहने वाले किस्टो यादव के 15 वर्षीय पुत्र धर्मराज कुमार का अपहरण कर जबरन उसकी शादी कर दी. मामले को लेकर किशोर के पिता द्वारा गुरुवार 21 नवंबर को सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 313/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें गांव के ही गोरेलाल यादव के पुत्र सोनू कुमार एवं लड्डू यादव के पुत्र नीरज कुमार उर्फ नीरो के विरूद्ध चार पांच अज्ञात लोगों के साथ मिलकर किशोर का अपहरण कर जबरन शादी कर देने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में शिकायतकर्ता ने कहा कि किशोर प्लस टू जनता उच्च विद्यालय अलीनगर में 10वीं कक्षा का छात्र है. वह मासिक परीक्षा देने विद्यालय जा रहा था. तभी गांव में राइस मिल के समीप कार पर सवार आरोपी पक्ष के लोगों ने पिस्तौल का भय दिखाकर किशोर को जबरन कार पर बैठा लिया और उसे मुंगेर जिले के धरहरा थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव ले गये. किशोर के साथ मारपीट भी की गयी. मोहनपुर में किशोर की जबरन शादी कर दी गयी. वहां से भाग कर किशोर किसी तरह अपने घर लौटा और परिजनों को मामले की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version