सितंबर में लखीसराय आयेंगे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
राजद कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम के तहत अगले माह सितंबर में आरजेडी के युवा नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव लखीसराय पहुंचेंगे.
लखीसराय. राजद कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम के तहत अगले माह सितंबर में आरजेडी के युवा नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव लखीसराय पहुंचेंगे. वे यहां रात्रि विश्राम भी करेंगे. उनके संभावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रविवार को गढ़ी विशनपुर स्थित एक सभागार में राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास की अध्यक्षता में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बैठक की. बैठक में जिला, प्रखंड व नगर राजद कमेटी के साथ राजद के अन्य सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में जिलाध्यक्ष कालीचरण दास ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि अगले माह सितंबर माह में बिहार आरजेडी के युवा नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार दौरे पर निकलेंगे. इस दौरान उन्होंने लखीसराय में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम सुनिश्चित किया है, वे पार्टी के जिला से लेकर प्रखंड व नगर कमेटी तथा राजद के अन्य सभी संगठन के प्रकोष्ठों की मजबूती और विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे. संवाद कार्यक्रम में शहरी नगर निकाय व पंचायत में बूथ लेवल पर बूथ कमेटी की समीक्षा की जायेगी. बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों एवं प्रखंड, नगर व प्रकोष्ठों के अध्यक्षों से कहा गया है कि अगले 10 सितंबर तक सभी अपनी-अपनी कमेटी एवं बूथ कमेटी सुदृढ करके सूची को जिला कार्यालय में जमा करें. जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय ने पांच सितंबर को पटना में अमर शहीद जगदेव प्रसाद के 50वां शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा. उक्त समारोह में भी लखीसराय जिले से पांच हजार कार्यकर्ताओं के भाग लेने का संकल्प लिया गया. बैठक को पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रेमसागर चौधरी ने भी संबोधित किया. बैठक को राज्य परिषद सदस्य संजय सिंह, जिला महासचिव एसपी सिंह, प्रधान महासचिव कृष्ण मुरारी यादव, सदर प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, राजद पंचायतीराज प्रकोष्ट के अध्यक्ष कमलेश कुमार, नगर अध्यक्ष श्रवण पटेल, सुभाष पासवान, चनाकी सिंह, रामचंद्र चौहान, गोरेलाल सिंह, पंकज कुमार, अनिक राम, विवेक यादव, चंदन कुमार साहू, रंजीत दास एवं सुभाष पासवान ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है