साफ-सफाई का खोला गया टेंडर, कागजात की जांच शुरू
साफ-सफाई के टेंडर को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी के चेंबर में उपसभापति की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी.
लखीसराय. साफ-सफाई के टेंडर को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी के चेंबर में उपसभापति की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बैठक में साफ सफाई के टेंडर खोल उसमें भाग लेने वाले सभी 10 एजेंसियों के कागजात की जांच शुरू की गयी. कागजातों की जांच उपरांत सबसे कम रेट वाली एजेंसी की कागजात को सही ढंग से जांच-पड़ताल कर सही पाने पर उनके नाम से एक साल के लिए शहर की साफ-सफाई का टेंडर दिया जायेगा. हालांकि सबसे कम रेट वाली कंपनी का नाम नहीं बताते हुए कहा गया कि कागजातों की जांच के उपरांत इसकी घोषणा की जायेगी. नप ईओ अमित कुमार ने बैठक में मौजूद स्थायी सशक्त कमेटी के सुरेंद्र मंडल, सुनैना देवी, शबनम बानो एवं स्वच्छता पदाधिकारी नीतीश सिन्हा की उपस्थिति में टेंडर को खोला. बैठक में उपस्थित स्थायी सशक्त कमेटी के वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद के ईओ से विभिन्न तरह की जानकारी भी लिया. यहां बता दें कि विगत वर्ष 51 लाख 25 हजार रुपये में टेंडर हुआ था.
बोले अधिकारी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नप उप सभापति व स्थायी सशक्त कमेटी के सदस्यों के सामने टेंडर खोला गया है. टेंडर प्रक्रिया जारी है. कागजात की जांच-पड़ताल पूरी तरह होने पर ही कम से कम रेट वाली एजेंसी के साथ एग्रीमेंट किया जायेगा. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई प्रक्रिया का टेंडर पूरी तरह से डिजिटल रूप में कराया जा रहा है. पारदर्शिता को लेकर जैम पोर्टल पर टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है. जिसमें किसी तरह के आरोप-प्रत्यारोप की कोई जगह नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है