17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्माष्टमी को ले आकर्षित ढंग से सजाया गया ठाकुरबाड़ी

जिले में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया है. जिले के ठाकुरबाड़ियों को आकर्षित रूप से सजा दिया गया है.

लखीसराय. जिले में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया है. जिले के ठाकुरबाड़ियों को आकर्षित रूप से सजा दिया गया है. कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर रविवार की शाम से ही तैयारी शुरू हो गयी थी. शहर के नया बाजार मुख्य पोस्ट ऑफिस के समीप राधा-कृष्ण एवं पुरानी बाजार के नगर परिषद के समीप ठाकुरबाड़ी को आकर्षित रूप से सजाया गया है. कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर महिलाओं द्वारा उपवास रखा गया है अलग-अलग रीति-रिवाज के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाता है. कुछ महिलाओं के द्वारा रात्रि के 12 बजे पूजा पाठ किया जाता है. वहीं कुछ महिलाओं के द्वारा शाम को ही कृष्ण भगवान की पूजा-अर्चना कर लेते हैं. शहर के मुख्य पोस्ट ऑफिस के नजदीक राधा कृष्ण मंदिर को आकर्षित रूप से सजाया गया है. शाम से ही महिलाओं बच्चों की भीड़ लगना शुरू हो गयी है. मंदिर परिसर के अलग-अलग विभिन्न तरह के खिलौने एवं नाश्ता पानी की दुकान लगाया गया है. कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर की नयी बाजार मुख्य पोस्ट ऑफिस के समीप एक बजे रात तक मेला का आयोजन किया जाता है. वहीं पुरानी बाजार में भी पूरे रात मेला का आयोजन कर कार्यक्रम भी किया जाता है.

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार

सूर्यगढ़ा. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने जन्माष्टमी का व्रत रखा. विभिन्न मंदिरों एवं घरों में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारी की गयी है. भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के लिए मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सोमवार की रात ठीक 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. घरों में भगवान के प्रसाद के लिए विभिन्न तरह के भोग बनाये गये हैं.

बाजार में खरीदारों की भीड़

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सोमवार को बाजार में खरीदारों की भीड़ रही. लोगों ने पूजन सामग्री के अलावा फल आदि की खरीदारी की. जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. लोग भगवान का झूला, वस्त्र आदि की खरीदारी करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें