लखीसराय. या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः की गूंज से शहर का माहौल पूरी तरह भक्ति मय हो चुका है. ध्वनि विस्तारक यंत्र पर विद्वान पंडित के मंत्रोचारण से पूरा शहर गूंज उठा है. शहर के विद्यापीठ चौक, महावीर दुर्गा मंदिर, थाना चौक स्थित शिव दुर्गा मंदिर, नगर परिषद स्थित छोटी दुर्गा स्थान एवं नयी बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान में कलश स्थापना कर गुरुवार को पहली पूजा मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गयी. आचार्य परमानंद पांडेय ने बताया मां शैलपुत्री की उपासना करने वैवाहिक जीवन सुखी होता है. दांपत्य जीवन को सफल रखने के लिए मां शैल पुत्री की आराधना उपासक को करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है