दबंग ने जमीन पर किया कब्जा, पीड़ित ने एसपी से लगायी गुहार
दबंगों द्वारा जमीन कब्जा करने को लेकर पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. मामला मेदनीचौकी थाना अंतर्गत रसलपुर गांव का है.
लखीसराय. दबंगों द्वारा जमीन कब्जा करने को लेकर पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. मामला मेदनीचौकी थाना अंतर्गत रसलपुर गांव का है. आवेदक स्व कामेश्वर पोद्दार के पुत्र सुनील कुमार पोद्दार का कहना है कि जमीन मेरे दादा स्व. नेम नारायण पोद्दार उर्फ रामजी पोद्दार के नाम से जमाबंदी कायम है. यह जमीन पर मेरा पुराना दीवार किया हुआ था, जो बाढ़ के पानी 2022 में गिर गया था. उसके बाद से बाबुला महतो के पुत्र प्रभाकर महतो द्वारा कुछ सामाजिक व्यक्ति के सहयोग से उनके जमीन को जबरदस्ती कब्जा कर रहा है. इस संबंध में पीड़ित सुनील पोद्वार द्वारा मेदनीचौकी थाना को सूचित किया तो थाना में शांति भंग होने के भय से दोनों पक्षों को प्रतिबंध कर धारा 107 लगा दिया गया. इसके बाद अनुमंडलाधिकारी द्वारा जमीन पर एक साल दोनों पक्षों को प्रतिबंध कर दिया गया, इसके बावजूद भी प्रभाकर महतो जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की नीयत से मकान निर्माण का कार्य कर रहा है. वहीं गत 27 अगस्त को फिर से धारा 144 एसडीओ के केस नंबर 193 M2 / 2024 लगाया गया, जिसकी कॉपी थाना एवं अंचल को भेज दिया गया, फिर भी जबरदस्ती कर जमीन पर मकान निर्माण कार्य कर रहा है. इस जमीन की सुनवाई एडीएम कोर्ट में चल रही है, जिसका केस नंबर 26/ 24 है. इसके बावजूद भी स्थानीय थाना की मिलीभगत से प्रभाकर महतो बेरोकटोक दिन-रात निर्माण कार्य कर रहा है. उक्त मामले को लेकर आवेदक ने एसपी से जांच कर दबंग द्वारा निर्माण कार्य रोकने की गुहार लगायी है. इस संबंध में मेदनीचौकी प्रभारी थानाध्यक्ष कमल किस्कू ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है, पुलिस बल को भेजकर मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है