16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत प्रकाश यादव की गिरफ्तारी के बाद हुआ मामला का खुलासा

भूमि विवाद को ले नक्सली कांड में फंसाने के लिए अपहरण की रची गयी थी साजिश

भूमि विवाद को ले नक्सली कांड में फंसाने के लिए अपहरण की रची गयी थी साजिश लखीसराय/चानन. जिले के चानन थाना क्षेत्र के महुलिया ग्रामवासी आनंदी यादव के पुत्र प्रकाश यादव का नक्सलियों द्वारा अपहरण करने के मामले में की गयी अपहरण की झूठी साजिश को पर्दाफाश करने में सफलता मिली है. इस संबंध में एसपी पंकज कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अपहरण की झूठी अफवाह की सूचना पर 3 अगस्त को एएसपी ऑपरेशन मोतीलाल व एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके द्वारा चार अगस्त को दिन के 10 बजे के आसपास कथित अगवा किये प्रकाश यादव को उसके महुलिया स्थित घर से पुलिस पार्टी को देखकर भागने के दौरान बरामद किया गया. वहीं कड़ाई से पूछताछ में प्रकाश ने बताया गया कि गांव की महिला शकुंतला देवी उर्फ शकुंती देवी पति-रामोतार यादव के साथ अंतरंग संबंध रहने के कारण शकुंतला देवी की मदद में महिला से भूमि विवाद को लेकर गांव के ही नागो यादव के पुत्र दुलारचंद यादव को नक्सली कांड में फंसाने को लेकर यह झूठी साजिश रची गयी थी. जिसमें महुलिया निवासी मुखिया प्रतिनिधि मसूदन यादव के पुत्र गोपाल यादव भी साजिश में शामिल था. गोपाल से भी महिला का घनिष्ठ एवं पारिवारिक संबंध था. इस तरह दुलारचंद को नक्सली कांड में फंसाकर पैसा एवं जमीन हथियाने के लिए एक योजना बनाया गया कि प्रकाश यादव जंगल में छिप जायेगा तथा वहां से प्रकाश यादव द्वारा कभी-कभी मोबाइल फोन के माध्यम से योजना में शामिल लोगों को बताया जायेगा कि 20-25 की संख्या में हथियार बंद लोग प्रकाश यादव को अगवा कर जंगल की ओर ले जा रहा है तथा मारपीट कर रहा है तथा अगले दिन प्रकाश यादव गांव आकर गांव के लोगों एवं पुलिस प्रशासन में यह बात फैला देगा कि प्रकाश यादव को ग्रामीण दुलारचंद यादव के इशारे पर यह काम हुआ है. योजना के अनुसार 3 अगस्त की दोपहर बाद प्रकाश जंगल के आसपास छिप गया तथा अपने मोबाइल 8271038455 से अपने ग्रामीण महिला शकुंतला देवी के मो 9060768405 पर तथा जहां-तहां ऑडियो क्लिप एवं मोबाइल के माध्यम से यह खबर फैलाने लगा कि मुझे 20-25 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों द्वारा अगवा कर जंगल की ओर ले जाया जा रहा है तथा मारपीट किया जा रहा है. जंगल के आसपास प्रकाश यादव का छिपे रहने के दौरान प्रकाश यादव को सूचना मिली कि पुलिस प्रशासन द्वारा प्रकाश यादव का खोजबीन किया जा रहा है, तब प्रकाश यादव ने बनाये योजना अनुसार 4 अगस्त को सुबह में अपने घर में आकर छिप गया तथा पुलिस की आने की भनक मिलते ही अपने घर से भागने के दौरान पकड़ा गया. गिरफ्तार व्यक्ति प्रकाश यादव के बरामदगी पश्चात गहरायी से पूछताछ करने पर व सही तथ्य प्रकाश में आने के बाद प्रकाश यादव, मुखिया प्रतिनिधि गोपाल यादव, शकुंतला देवी व अन्य के विरुद्ध चानन थाना कांड संख्या 79/24, धारा 319/318 (4)/ 61(2)/ 308(6)/ 308(7) बीएनएस दर्ज किया गया है. नामजद अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध टीम का गठन कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा है. कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों का मोबाइल डिटेल के आधार पर जॉच व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त प्रकाश यादव को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. इस अभियान में चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद, पुअनि देवेश कुमार सहित एसटीएफ एवं डीआईयू की टीम शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें