किऊल नदी किनारे कचरा डंप होने से शहर की हवा हो रही प्रदूषित
शहर के किनारे किऊल नदी के किनारे कचरा डंपिंग किया जा रहा है. कचरा डंपिंग के कारण नदी के पानी के साथ-साथ शहर की हवा भी दूषित हो रही है.
शुक्रवार को डीएम ने सफाई एजेंसी पर शोकॉज करने का दिया था निर्देश
लखीसराय. शहर के किनारे किऊल नदी के किनारे कचरा डंपिंग किया जा रहा है. कचरा डंपिंग के कारण नदी के पानी के साथ-साथ शहर की हवा भी दूषित हो रही है. शहर के रेलवे पुल के नीचे एवं विद्यापीठ चौक पर कचरा डंपिंग कर दिया जाता है. डीएम मिथिलेश मिश्र की नजर नदी किनारे डंपिंग कचरा पर पड़ी तो उन्होंने नप ईओ को कार्रवाई करने का आदेश दे दिया. विद्यापीठ चौक पर भी पिछले कई वर्षों से कचरा डंपिंग कर दिया जा रहा है. जिसके कारण उससे उठती बदबू के कारण राहगीरों को परेशानी होती है. कई बार नदी के किनारे कचरा डंपिंग की शिकायत भी की गयी है, लेकिन नगर परिषद के अधिकारी कचरा डंपिंग की जगह नहीं होने की बात कहकर मामले को टाल देते हैं. नदी के किनारे कचरा डंपिग के कारण लोगों को नदी की ओर रूख करना मुश्किल हो जाता है. नप ईओ अमित कुमार का कहना है कि कचरा डंपिंग के लिए कई बार सीओ को पत्र लिखकर जमीन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है, लेकिन अभी तक अंचल कार्यालय से उन्हें कोई जवाब मिल पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है