साफ-सफाई नहीं होने के कारण नाला का पानी मोहल्ले में होने लगता है जमा
बरसात के दिनों में सबसे अधिक होती है परेशानी
लखीसराय. शहर के अतिक्रमित नाला की सफाई एवं उड़ाही ही नहीं किये जाने के कारण बरसात के दिनों में मोहल्ले में फिर से जलजमाव की स्थिति बनने की पूरी संभावना बन गयी है. शहर के एसपी आवास एवं बाजार समिति के मनसिंघा पइन की कहीं-कहीं साफ सफाई की गयी है. अधिकांश जगहों पर मनसिंघा पइन की सफाई नहीं होने के कारण इस बार भी बरसात के दिनों में जलजमाव का होना सही माना जा रहा है. वार्ड नंबर 30, 31, 22, 16 एवं 17 में मनसिंघा पइन को पूरी तरह अतिक्रमित कर लिया गया है, जिसके कारण वहां पर पइन की साफ-सफाई करना सफाई कर्मी के कुबत से बाहर लग रहा है.
चितरंजन रोड में भी किया नाला का अतिक्रमण
चितरंजन रोड में भी नाला का अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसकी साफ-सफाई करना नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा नहीं कराया जा रहा है. जिससे कि वार्ड नंबर 10 एवं 11 में मोहल्ले के विभिन्न राष्ट्रों पर नल का पानी ऊपर आ जाता है तो लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है. पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरुण ठाकुर ने बताया कि नल की सफाई एवं अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर नगर परिषद को आवेदन दिया गया है, लेकिन अभी तक नाला का अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. जिसके कारण नाला की साफ सफाई नहीं हो रही है. लोग नाले के पानी में घुसकर अपने घर आने जाने के लिए मजबूर हो जाते हैं. बरसात के दिनों में दयनीय स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
बोले अधिकारी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार एवं नगर प्रबंधक कुमार गौतम ने संयुक्त के रूप से बताया है कि मशीन एवं सफाई कर्मियों द्वारा नाला की उड़ाही एवं सफाई की जा रही है. जहां जेसीबी मशीन आदि नहीं पहुंच पाता है, वहां सफाई कर्मियों से साफ सफाई कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है