ठनका से मरने वाले के परिजन को मिलेगा चार लाख मुआवजा
जिले में ठनका से मरने वाले परिजन को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा.
लखीसराय. जिले में ठनका से मरने वाले परिजन को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. इसके लिए संबंधित सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है. जिले में अब तक चार लोगों की ठनका से मौत हो चुकी है. ठनका से मरने वाले लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन करना होगा. पिछले दिनों हुई बारिश में लगातार तीन दिनों तक ठनका गिरने से अलग-अलग क्षेत्र में चार लोगों की मौत हुई है. जिसमें एक संतर मोहल्ला के भी मृतक शामिल है. वहीं एक कजरा, चानन व हलसी थाना क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति की मौत ठनका गिरने से हुई है. इस संबंध में प्रभारी आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि ठनका से मरने वाले मृतक के परिजन को सबसे पहले मुआवजा देना है. उन्होंने कहा कि ठनका से मरने वाले इसी जिले के वासी होने चाहिये. इस जिले के किसी क्षेत्र में अगर दूसरे जिले के लोगों की ठनका गिरने से अगर मौत होती है तो इस जिले के अधिकारियों द्वारा सिर्फ अनुशंसा कर मृतक के जिले में भेजा जायेगा. उनका मुआवजा उनके जिले में ही मिल सकता है. उन्होंने कहा कि ठनका से मरने वाले मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है