शाम्हो में गंगा नदी पर जल्द ही पुल निर्माण का होगा शिलान्यास : राकेश सिन्हा
पूर्व सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि देश में पहली बार 25 किलोमीटर के दायरे में तीन पुल मुंगेर, सिमरिया एवं शाम्हो में होंगे.
सूर्यगढ़ा. प्रखंड के समीपवर्ती बेगूसराय जिले के शाम्हो प्रखंड में जल्द ही गंगा नदी पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास होगा. भारत सरकार के गजट में यह प्रकाशित हो चुका है. उक्त बातें शनिवार की देर शाम राज्यसभा के पूर्व सांसद राकेश सिन्हा ने सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के नया टोला में लोजपा (रामविलास) पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह के आवास पर प्रेसवार्ता में कहीं. श्री सिन्हा मुंगेर से एक कार्यक्रम में शामिल होने लखीसराय जा रहे थे. इसी क्रम में लोजपा रामविलास पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह के आमंत्रण पर वे थोड़ी देर उनके नया टोला स्थित आवास पर पहुंचे. यहां समर्थकों ने माला पहनाकर एवं चादर ओढ़ाकर उनका स्वागत किया. मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि देश में पहली बार 25 किलोमीटर के दायरे में तीन पुल मुंगेर, सिमरिया एवं शाम्हो में होंगे. लगभग 5000 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण होना है. पहले यह पुल एनएचआइ के हिस्से के तौर पर स्वीकृत किया गया था, लेकिन हाल के कुछ महीने में इसे रक्सौल एक्सप्रेस वे से जोड़ा जा रहा है. वे इसे एनएचआइ का हिस्सा बनाने के लिए फिर प्रयास करेंगे. इस पुल निर्माण से उत्तर बिहार की झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं ओड़िशा से 75 से 79 किलोमीटर दूरी कम हो जायेगी. स्कूल के बनने से उत्तर बिहार की आर्थिक उन्नति होगी. केवल शाम्हो एवं बेगूसराय जिले को ही नहीं, बल्कि सूबे के आठ जिले को इससे फायदा होगा. पूर्व सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि बिहार एक ऐसी भूमि रही है, जिसकी सत्यता में कोई समानता नहीं. उन्होंने कहा कि राजनीति से लेकर आध्यात्म तक और बौद्धिकता से लेकर संस्कृति तक इसकी अलग पहचान है. यह मंडन मिश्र एवं चाणक्य की भूमि रही है. हम सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को समाज में चेतना का स्तर बनाये रखना होगा. जब चेतना का स्तर उठता है तो हम संकीर्णताओं से बाहर आते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार जो रोजगार एवं संसाधन के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर रहता है, उसकी निर्भरता को समाप्त करने के लिए अपनी योग्यता, संसाधन और मानव शक्ति का उपयोग करके हमें भारत का गौरव बनाना होगा. सूर्यगढ़ा पहुंचने पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह, अशोक सिंह समेत कई समर्थकों ने श्री सिन्हा काे माला पहनाकर एवं चादर ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया. मौके पर शिक्षाविद प्रो अंजनी आनंद, रामेश्वर कुमार, लोजपा नेता प्रियरंजन सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है