मात्र दो शिक्षकों के भरोसे है 105 छात्र-छात्राओं का भविष्य
घोसैठ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बलुआही बरियासन में मात्र दो शिक्षकों के भरोसे कुल 105 छात्र छात्राओं का भविष्य है. मात्र दो शिक्षक के भरोसे वर्ग एक से पांच तक की पढ़ाई की जा रही है.
दो शिक्षक ही वर्ग से एक पांच तक के बच्चों को पढ़ाने का करते हैं काम पीरीबाजार. क्षेत्र अंतर्गत घोसैठ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बलुआही बरियासन में मात्र दो शिक्षकों के भरोसे कुल 105 छात्र छात्राओं का भविष्य है. मात्र दो शिक्षक के भरोसे वर्ग एक से पांच तक की पढ़ाई की जा रही है. उसमें से यदि एक शिक्षक किसी कारणवश विद्यालय नहीं पहुंचते हैं तो समस्या और गंभीर हो जाती है, हालांकि प्रभारी प्रधानाध्यापक मो सऊद तथा शिक्षक विवेक कुमार का अथक प्रयास होता है कि ज्यादा से ज्यादा समय बच्चों को दे सकें. वहीं शिक्षकों की कमी के कारण में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बता दें कि एक ओर जहां सरकार शिक्षा व्यवस्था को लेकर सालाना करोड़ों रुपये खर्च करती है उसके बावजूद भी शिक्षा व्यवस्था के गुणवत्ता पर पानी फिरता नजर आ रहा है. जहां छात्र-छात्राओं की संख्या 105 के पार है, लेकिन शिक्षक महज दो. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई गुणवत्ता कैसी होगी इस पर सवाल उठना लाजिमी है. इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय बलुआही बरियासन के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. सऊद ने बताया कि विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित कुल दो शिक्षक कार्यरत हैं. वहीं नामांकित छात्र-छात्रा कुल 105 हैं. जिन्हें उनलोगों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिये जाने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है