पीरीबाजार. थाना क्षेत्र के महसौनी गांव के एक घर में 30 मार्च 2023 को हुए लूट कांड मामले में पुलिस ने आरोपित युवती को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि घर में मेहमान बनकर आयी एक युवती ने परिवार के सदस्यों को नशीला खाना खिलाकर बेहोश कर दिया था. जिसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गयी थी. जिसे लेकर पीरीबाजार थाना में कांड संख्या 34/23 दर्ज की गयी थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कांड के आइओ सुबोध चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने पटना जिला के कुम्हरार में छापेमारी कर आरोपी युवती को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए पीरीबाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी युवती की पहचान शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र के अहियापुर निवासी ओंकार सिंह की पुत्री नेहा कुमारी के रूप में की गयी है. आरोपी नेहा कुमारी ने मेहमान बनकर घर में प्रवेश कर परिवार के सदस्यों को नशीली खाना खिलाकर बेहोश कर दी थी और फिर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गयी थी. उसके बाद बेहोशी की हालत में परिवार के सदस्यों का इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमें नशीली खाना खाने से सौरभ कुमार की पत्नी लक्ष्मी कुमारी, सौरव कुमार, शिव शंकर सिंह और बबीता देवी बेहोश हो गयी थी. इन चारों को लखीसराय सदर अस्पताल में इलाज कराया गया था. घटना के संबंध में लक्ष्मी कुमारी के चचेरे देवर राजन कुमार ने पीरीबाजार थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं इस संबंध में पीड़ित लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि आरोपी युवती ने रिश्ते को कलंकित किया तथा उनके पति एवं ससुर के जिंदगी भर के गाढ़ी कमाई को लूट लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है