लखीसराय. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सकों की मनमानी व लापरवाही दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसका खामियाजा इमरजेंसी मरीजों के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन को भी भुगतना पड़ रहा है. सदर अस्पताल में चिकित्सक की मनमानी के कारण एक बार फिर मरीज का इलाज न होने पर डीएम को दखल देना पड़ा. डीएम रजनीकांत ने सीएस डॉ बीपी सिन्हा को फोन कर फटकार लगायी, तब जाकर घायल का इलाज हुआ. घायल व्यक्ति के पत्रकार होने के कारण मामले ने काफी तूल पकड़ लिया. नाराज स्थानीय पत्रकार संघ प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को डीएम रजनीकांत से मिलकर इलाज में लापरवाही को गंभीर बताते हुए आरोपित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. डीएम ने पत्रकार संघ को आश्वासन दिया कि मामले में सख्त कार्रवाई की जायेगी. बुधवार को शहर के पुरानी बाजार नया टोला निवासी स्व अशोक प्रसाद सिंह के 48 वर्षीय पुत्र पत्रकार संजीव कुमार उर्फ पिंकू पटना जिले के रामपुर डुमरा स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटना का शिकार होने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे. दुर्घटना में उनका दाएं पैर का पंजा बुरी तरह जख्मी हो गया था. उससे लगातार खून भी बह रहा था. घायल पत्रकार संजीव कुमार रात आठ बजे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ अभय कुमार अनुपस्थित थे. इसके कारण उन्हें इमरजेंसी वार्ड में आधा घंटे बिना इलाज के रहना पड़ा. इस दौरान पीड़ित के परिजन व कई स्थानीय पत्रकारों ने इलाज के लिए सीएस को लगातार कॉल किया. पर सीएस ने किसी का कॉल रिसीव नहीं किया. इसके बाद मदद के लिए डीएम को फोन किया गया. इसके बाद डीएम ने जब सीएस को कॉल किया, तो चिकित्सक की अनुपस्थिति में स्वयं वे इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और घायल का इलाज शुरू किया. घायल पत्रकार की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हालांकि परिजन उन्हें शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस दौरान लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार मौके पर पहुंचे और सदर अस्पताल में इलाज में लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर किये. गुरुवार को पत्रकार संघ के लगभग डेढ़ दर्जन सदस्य डीएम से मिलकर मामले में हस्तक्षेप करते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग किये हैं. इस पर डीएम ने आवेदन की मांग करते हुए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. डीएम ने कहा कि आरोपित चिकित्सक पर हर हाल में सख्त कार्रवाई होगी. —————————————————————————– 28 को होनेवाली मासिक कवि गोष्ठी स्थगित बड़हिया. 28 अप्रैल दिन को लखीसराय प्रभात चौक स्थित होटल में आयोजित होनेवाली कवि गोष्ठी आचार संहिता को लेकर स्थगित कर दी गयी है. जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन लखीसराय के सचिव देवेंद्र सिंह आजाद ने बताया कि जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन लखीसराय द्वारा आहूत कवि गोष्ठी मई के बाद ही आयोजित की जाएगी, क्योंकि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. इसमें चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है