किसानों को अच्छी फसल होने की उम्मीद
मेदनीचौकी. प्रखंड के टाल क्षेत्र अंतर्गत आम की बगिया मंजर से लहलहा रही है. जिससे आम बगीचा वाले किसानों को आम की फसल अच्छी होने की उम्मीद जगी है. मंजर के खुशबू से वातावरण खुशनुमा बना हुआ है. पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिल रहा है. सूर्यगढ़ा का नगर परिषद क्षेत्र हो या एनएच 80 सड़क से सटे दर्जनों पंचायत के कई एकड़ रकबा में लगी पुरानी व नया आम का बगीचा है. जिसमें इस बार बहुत अच्छा मंजर आया है. किसान मंजरों के रखरखाव व संरक्षण के लिए पेड़ों की छिड़काव, निकाई, कीट नाशी चूनाकरण इत्यादि करते देखे जा रहे हैं. किसान अच्छे मंजर से अच्छी उपज की उम्मीद पाले हुए हैं. आम की फसल अगर अच्छी होती है तो स्थानीय बाजारों में आम के दाम में नरमी देखी जा सकती है. ऐसे अब स्थानीय मंडी में बाहर का आम पहुंचने वाला है, जिसका दाम शुरू में काफी महंगा हो सकता है. जो गरीब व साधारण वर्ग के पहुंच से शायद बाहर हो. स्थानीय स्तर पर आम के फसल के होने से आम के दाम में काफी गिरावट होगी और सभी वर्ग के लोग उपयोग में सक्षम हो सकेंगे. किसान के अनुसार पिछले साल भी मंजर आया था लेकिन मौसम के प्रकोप से मंजर ठहर नहीं पाया था और फसल अच्छी नहीं हो पायी थी. इस बार आये मंजर देख किसानों में फसल होने का भरोसा जगा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है