सेवानिवृत शिक्षिका के घर बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर की लूटपाट
पिस्टल से लैस चार बदमाशों ने सेवानिवृत शिक्षिका के घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.
सूर्यगढ़ा . पिस्टल से लैस चार बदमाशों ने सेवानिवृत शिक्षिका के घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. घटना माणिकपुर थाना क्षेत्र के कवादपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 16 कोनीपार गांव की है. जहां शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक पिस्टल से लैस चार बदमाश छत के रास्ते सेवानिवृत शिक्षिका सावित्री देवी के घर में घुस गये. सेवानिवृत शिक्षिका सावित्री देवी घर में अकेली रहती है. उनके पति सेवानिवृत शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह का निधन हो चुका है. बदमाश शिक्षिका के घर में घुसकर पिस्टल का भय दिखाकर उन्हें कब्जे में ले लिया तथा घर में रखे ट्रक आलमीरा आदि से पांच हजार रुपये कैश, सोने का सिकरी एवं कान का टॉप्स सहित अन्य स्वर्ण भूषण एवं कीमती सामान लूट कर चले गये, शिक्षिका घर में सो रही थी. बदमाशों ने उन्हें जगा कर घटना को अंजाम दिया. मामले को लेकर माणिकपुर थाना में आवेदन दिया गया है. माणिकपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष पप्पू पासवान के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की छानबीन की. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. बदमाशों की पहचान नहीं हो पायी है.
पहाड़पुर गांव के एक घर में लाखों की चोरी
बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है पर इस मामले में बड़हिया पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठे हुए है. बड़हिया पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में नहीं दिख रही है. जिससे चोरों का मनोबल बढ़ गया है. चोर कभी बड़हिया नगर क्षेत्र के दुकानों या घरों को निशाना बना रहे हैं तो कभी प्रखंड क्षेत्र के घरों व सड़क किनारे खड़े वाहन को निशाना बनाने में सफल हो रहे हैं. बड़हिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा विरो सिंह के घर को निशाना बनाकर घर से लाखों के जेवरात और नगदी चोरी कर करने में सफल रहे. इससे पहले भी चोरों के द्वारा पहाड़पुर न 80 के किनारे खड़ी एक स्कार्पियो वाहन को चोरी कर लिया गया था. पुलिस जब तक वाहन चोरी के घटना में गुत्थी सुलझा पाती तब तक इसी गांव में फिर चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. अब देखना है कि पुलिस इस चुनौती को किस तरह से लेती है. हालांकि देखा जाय तो अब तक दर्जनों चोरी की घटना का अंजाम थाना क्षेत्र में दिया जा चुका है. उसमें से एक मामले में अब तक गिरफ्तारी हुई है और बाकी मामला ज्यों का त्यों पड़ा है. वहीं शुक्रवार की रात की घटना के सबंध में पीड़ित गृहस्वामी विरो सिंह ने बताया कि शुक्रवार के देर रात सभी लोग खाना खाकर छत व कमरे पर सोने चले गये. इस दौरान देर रात्रि को चोर घर में किसी तरह से घुस गये. कमरे में रखे दो ट्रंक का ताला तोड़ उसमें रखा छह भर सोने का जेवरात, एक लाख 62 हजार रुपये चुरा ले गये. उन्हें चोरी की जानकारी सुबह सोकर उठने पर हुई. जब उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और रूम में समान बिखरा पड़ा है. वहीं इस सबंध में थानाध्यक्ष बृजभूषण ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है