profilePicture

नये नगर प्रबंधक ने दिया योगदान

नगर परिषद के नये नगर प्रबंधक शहेरयाम खां ने बुधवार से अपना योगदान दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 9:34 PM
an image

लखीसराय. नगर परिषद के नये नगर प्रबंधक शहेरयाम खां ने बुधवार से अपना योगदान दिया है. इससे पूर्व नप कार्यालय के सभागार में नगर प्रबंधक कुमार गौतम के तबादला के बाद विदाई समारोह का आयोजन किया गया. वहीं नये नगर प्रबंधक शहेरयाम खां का स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य पार्षद अरविंद पासवान ने करते हुए कहा कि नगर प्रबंधक के तीन साल के कार्यक्रम में उन्हें काफी सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि नगर प्रबंधक का कार्य हमेशा सराहनीय रहा है. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी उन्हें नगर प्रबंधक कुमार गौतम का साथ मिला है. उन्होंने कहा कि जब भी कोई बात उलझती थी तो इसका सॉल्यूशन नगर प्रबंधक द्वारा निकाल ली जाती थी, जिससे कि उन्हें सुकून मिलता था. वहीं नक्शा ई- दिलखुश कुमार ने कहा कि उन्हें जब भी समस्या होती थी तो उसका निदान निकालने के लिए हुए नगर प्रबंधक के पास पहुंचते थे, नगर प्रबंधक द्वारा मुश्किल से मुश्किल कार्य का हल निकाल लिया जाता था. कार्यक्रम को वार्ड पार्षद गौतम कुमार, वार्ड पार्षद जयप्रकाश साव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय यादव, कनीय अभियंता फुलेश्वर कुमार यादव समेत अन्य लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुराने नगर प्रबंधक की तरह ही शहर एवं वार्ड पार्षद के लिए नये नगर प्रबंधक सहायक सिद्ध होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version