तिहरे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को पिस्टल उपलब्ध कराने वाला गिरफ्तार

20 नवंबर 2023 को छठ पूजा के दिन एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई थी हत्या

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 9:22 PM

लखीसराय. 20 नवंबर 2023 छठ पूजा के दिन एक ही परिवार के तीन लोगों के मौत के घाट उतार देने वाले को पिस्टल उपलब्ध कराने वाले को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. कवैया थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने बताया कि तीहरे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त आशीष चौधरी को पिस्टल उपलब्ध कराने के आरोपित ओझवा पोखर निवासी नवीन मंडल के पुत्र निराला कुमार को बाइपास रोड स्थित एक होटल परिसर से गिरफ्तार किया गया. विदित हो कि छठ पूजा के सुबह के अर्घ्य के दिन पंजाबी मुहल्ला निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों पर आरोपित आशीष चौधरी ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी थी. उक्त मामले में आरोपित आशीष चौधरी को पिस्टल उपलब्ध कराने के आरोप निराला कुमार पर था, जिसे गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version