Loading election data...

आशा व पुरुष कर्मी की टीम घर-घर जाकर करेगी कुष्ठ रोगी की पहचान

सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोगी खोजी अभियान की सफलता के लिए एक दिवसीय कार्यशाला सह बैठक का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:37 PM

लखीसराय. सदर अस्पताल के सभागार में बुधवार को सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोगी खोजी अभियान की सफलता के लिए एक दिवसीय कार्यशाला सह बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सदर अस्पताल सहित जिले के सभी प्रखंड स्तरीय अस्पताल के प्रमुख शामिल हुए. डीएस डॉ राकेश कुमार ने बताया कि कार्यशाला के माध्यम से पटना से आए डीएफआइटी के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ एनके सिंह एवं जिला कोऑर्डिनेटर आर राव ने सभी स्वास्थ्य कर्मी को कुष्ठ रोगी की पहचान के बारे में बारीकी से प्रशिक्षण मे विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया. 19 सितंबर से गांधी जयंती दो अक्तूबर तक आयोजित होने वाले कुष्ठ रोग खोजी अभियान के लिए जिले में कुल 1012 दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. जिसमें आशा कार्यकर्ता के साथ एक पुरुष कर्मी शामिल हैं. बुधवार को सदर अस्पताल के सभागार में प्रशिक्षण पाने वाले सभी प्रमुख स्वास्थ्य कर्मी अपने संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र पर अभियान के लिए चयनित दो सदस्यीय टीम को प्रशिक्षण उपलब्ध करायेंगे. प्रशिक्षक ने सभी स्वास्थ्य कर्मी को कुष्ठ रोग के पहचान के लक्षण जैसे शरीर के विभिन्न अंग का सुन्न होना एवं त्वचा पर दाग सहित अन्य बदलाव के बारिकी के बारे में बताया. कुष्ठ रोग खोजी अभियान के दौरान दो सदस्यीय टीम चिह्नित किये गये कुष्ठ रोगी को उनके संबंधित स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाकर उनके इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे. जबकि संबंधित स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए मरीज को सदर अस्पताल में संचालित नियमित कुष्ठ ओपीडी रेफर किया जाएगा. मौके पर डीआईओ सह प्रभारी एसीएमओ डॉ एके भारती, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल एवं फिजियोथैरेपिस्ट आशुतोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version