Lakhisarai news : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपने सचिव का इस्तीफा किया अस्वीकार
सचिव के साथ पिछले दिनों स्कूल में मारपीट व दुर्व्यवहार की हुई थी घटना
लखीसराय. जिला माध्यमिक शिक्षक जिला शाखा के प्रशाल में रविवार को जिला कार्यसमिति, प्रखंड अध्यक्ष व सचिव की एक आपातकालीन बैठक संपन्न हुई. बैठक में संघ के सचिव संजीव कुमार के साथ विगत दिनों घटित घटना के विरुद्ध सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं सचिव संजीव कुमार के द्वारा स्वेच्छा से सचिव पद से इस्तीफा अध्यक्ष व कार्यसमिति को प्रेषित किया गया था, जिसे जिला कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से अस्वीकार कर दिया. बैठक में कार्यसमिति के द्वारा संघ के सचिव संजीव कुमार के साथ घटित घटना की घोर भर्त्सना की गयी. जिसमें कहा गया कि निर्दोष शिक्षक जिसके विरुद्ध किसी तरह का शिकायत पत्र दर्ज नहीं है. उसके साथ विद्यालय परिसर में मारपीट एवं दुर्व्यवहार निंदनीय है. इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि शताब्दी वर्ष झंडोत्तोलन समारोह आगामी 21 जनवरी को संध्या 4:35 बजे संघ भवन लखीसराय में आयोजित किया जायेगा. जिसमें अध्यक्ष ने संघ के सभी सदस्यों से इस गौरवमयी समारोह में शामिल होने की अपील की. बैठक में संघ के अध्यक्ष रामकिंकर सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद भारती, अनुमंडल अध्यक्ष सहदेव प्रसाद सिंह, अनुमंडलीय सचिव सुशांत कुमार, मूल्यांकन परिषद के अध्यक्ष उमेश आचार्य, सिधेश्वर प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है