बारिश के बाद कड़ी धूप निकलने से मौसम हुआ गर्म

प्रखंड क्षेत्र में बारिश के बाद बीते दो दिनों से कड़ी धूप के निकलने से मौसम गर्म हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 8:16 PM

मेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र में बारिश के बाद बीते दो दिनों से कड़ी धूप के निकलने से मौसम गर्म हो गया है. जिससे ऊमस भरी गर्मी से लोग परेशान होते दिखे. सुबह से ही आसमान में सूर्यदेव के दस्तक देने से आग उगलने जैसा वातावरण बन गया. दो दिन पूर्व हुई बारिश से धरती भिगी रहने के कारण तेज धूप से वाष्पित होकर ऊमस भरी गर्मी का माहौल बन गया. ऐसे माहौल में हवा के सूनेपन से गर्मी परवान चढ़ गया. जिससे प्रभावित आबादी के हरेक लोगों के जुबां पर गर्मी की चर्चा होती रही. हालांकि धान के किसानों के लिए धान के बिचड़ा की स्थिति ठीक बतायी जा रही है, लेकिन सिर्फ दो दिनों से धूप निकलने के कारण बारिश से जो खेतों में नमी आयी थी वो नमी भी खेतों की ऊपरी प्रति में सूखती नजर आने लगी है. किसानों ने बताया कि अब इंद्रदेव आगे फसलों के अनुरूप बारिश देते रहे, तभी धान की खेती सही रूप से मुकम्मल हो पायेगी. वर्तमान में कड़ी धूप और ऊमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version