मोबाइल लौटाकर युवक ने दिया ईमानदारी का परिचय
मोबाइल लौटाकर युवक ने दिया ईमानदारी का परिचय
बड़हिया. आज के दौर में जहां एक रुपये के लिए भी लोगों को ईमान डगमगा जाता है. वहीं बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र के एक युवक ने महंगे स्मार्ट मोबाइल फोन लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है. यह वाक्या शनिवार शाम की है. जब बड़हिया नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ निवासी मनीष कुमार प्रत्येक दिन की तरह अपनी बाइक से अपने काम पर से घर वापस आ रहे थे. तभी एनएच 80 जगदंबा हिंदी पुस्तकालय के समीप एक स्मार्ट मोबाइल फोन सड़क पर गिरा हुआ दिखायी दिया. मनीष ने अपनी बाइक रोक कर मोबाइल फोन को उठाकर देखा तो महंगा स्मार्ट फोन था. कुछ समय के बाद फोन पर रिंग बजनी शुरू हो गयी. मनीष ने जैसे ही फोन उठाया वैसे ही फोन पर बात करने वाले ने बताया कि यह मोबाइल उसका है और वह बड़हिया बाजार से वापस घर जाने के क्रम कहीं गिर गया है. मोबाइल मालिक ने नगर सीमांत के ज्ञान भारत उच्च विद्यालय के समीप अपना घर बताया और नाम गोपाल शर्मा बताया. मनीष ने गोपाल शर्मा को बताया कि मोबाइल उसके पास है, इसे आप ले जा सकते हैं. मनीष ने गोपाल शर्मा को अपना घर बुलाकर उसका खोया हुआ फोन वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की, तो वहीं मोबाइल के मालिक ने मनीष कुमार का तहे दिल से आभार जताते हुए खुशी व्यक्त की और उन्होंने कहा कि अगर यही फोन किसी और को मिला होता तो शायद यह फोन उसके पास नहीं होता. ईमानदारी ही सब कुछ है, यह प्रत्यक्ष प्रमाण है. उन्होंने सभी से निवेदन किया कि इनसे सीख लेते हुए कोई भी कोई वस्तु प्राप्त होने पर या तो थाने में जमा कर दें या उसके वापस कर दें, क्योंकि मोबाइल में बहुत डाटा होता है, बरसों की मेहनत बहुत उपयोगी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है