तीन दिन के अंदर मननपुर बस्ती में दूसरी बार हुई चोरी

Theft happened for the second time within three days

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 9:41 PM

चानन. थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुई पंचायत के मननपुर बस्ती में शुक्रवार की रात चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर 10 हजार रुपये समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. बताया जा रहा है कि चोरों ने मननपुर बस्ती में गीता यादव के घर कर की खिड़की का ईंट हटाकर घर में प्रवेश किया तथा बक्शे में रखे 10 हजार रुपये समेत अन्य सामान चुरा ले गये. घर के सभी लोग बगल के कमरे में सोये हुए थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. सुबह परिजन जब उठे, तो देखा कि खिड़की का ईंट हटा हुआ है. घर में रखा पैसा नहीं है. बताते चलें कि दो दिन पहले भी गीता यादव के गोतिया के घर में सेंधमारी कर चोरों ने लाखों की चोरी कर ली थी. बताते चलें कि 5 से 7 साल के अंदर कुंदर, गोपालपुर, मननपुर, चुरामन बीघा, रेउटा, महुलिया, बसुआचक, भलुई, संग्रामपुर, भंडार, मननपुर बाजार, ईटौन, मलिया, मानपुर, बतसपुर, महेशपुर, जानकीडीह, जानकीडीह बेलदरिया, बलहपुर, गोहरी सहित अन्य गांवों में सेंधमारी कर लाखों की चोरी हो चुकी है. सबसे ज्यादा बसुआचक गांव में हुई है. आश्चर्य की बात है कि पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है. शुक्रवार की रात गीता यादव के घर हुई चोरी की घटना के संबंध में चानन थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि उनके पास किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है. घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.

Next Article

Exit mobile version